14.1 C
New Delhi
Wednesday, January 22, 2025

14 से 23 अप्रैल तक विहिप गांव-गांव मनाएगा रामोत्सव।

14 से 23 अप्रैल तक विहिप गांव-गांव मनाएगा रामोत्सव।

गुरुवार को हुई बैठक में दिए गए निर्देश।

Uttar Pradesh बाराबंकी। विश्व हिंदू परिषद के आगामी कार्यक्रमों एवं प्रशिक्षण वर्गों के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण बैठक शहर में आयोजित हुई। जिसमें विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत मंत्री देवेंद्र ने आगामी जिला योजना बैठक, रामोत्सव कार्यक्रम, प्रशिक्षण वर्ग और संगठन विस्तार सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक सभी प्रखंडों में 14 अप्रैल से 23 अप्रैल के मध्य रामोत्सव के गांव- गांव कार्यक्रम होंगे। साथ ही सभी प्रखंडों में 15 मई से 17 मई के मध्य दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति के द्वारा सीता नवमी मनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त यहां बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा के अनुवर्तन कार्यक्रम की योजना पर चर्चा हुई। आगे संगठन की योजना बैठक 21 मार्च को जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी। जिसमें जिला व प्रखंड के सभी पदाधिकारी सहभाग करेंगे। इस बैठक में आगामी छः महीने की कार्य योजना बनेगी। इस दौरान बैठक में जिलाध्यक्ष बृजेश वैश्य, जिला मंत्री राहुल कुमार, विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश, विभाग मंत्री डॉ राजेंद्र प्रसाद, जिला कार्याध्यक्ष दयाशंकर, जिला उपाध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष सुषमा शर्मा, जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख तुलसी राम चौहान, जिला सत्संग प्रमुख रामनाथ मौर्य, जिला सह मंत्री वीरेंद्र, जिला दुर्गा वाहिनी संयोजिका नेहा शर्मा व अनिल आदि से उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles