25 लाख की स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।
UP रूपईडीहा बहराइच। एसएसबी व पुलिस की टीम ने शुक्रवार की देर रात 25 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी कीमत 25 लाख रूपये बतायी जाती है। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि एसएसआई अनिल कुमार यादव, एसआई विजय कुमार, हेड कांस्टेबल मुलायम यादव, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल संदीप चैहान के साथ एसएसबी 42वीं वाहिनी के एएसआई विप्लव कुमार घोष, कांस्टेबल मोहित कुमार, राकेश यादव, सुनील कुमार, मनीष पाण्डेय भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 651/11 के पास गस्त पर मौजूद थे। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश करते देखा गया। इसे रोककर तलाशी ली गयी। जिस पर उसके पास से 25 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पूछताछ में उसने अपना नाम तारिक अनवर सिद्दीकी उर्फ समीर सिद्दीकी पुत्र असलम सिद्दीकी निवासी कोयलाबासी थाना कोड़ा फरारी जनपद दांग नेपाल बताया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।