27.1 C
New Delhi
Tuesday, February 18, 2025

31दिसंबर तक पूरा हो जाएगा अयोध्या राम मंदिर का निर्माण।

राम मंदिर समिति की बैठक में भाग लेने के लिए राम मंदिर समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा पहुंचे अयोध्या।

राम मंदिर के दक्षिण और पश्चिम दिशा में शेषावतार मंदिर का निर्माण भी शुरू, हुआ भूमि पूजन।

अयोध्या। सर्किट हाउस में राम मंदिर के निर्माण पर बोले निपेंद्र मिश्रा, कहा राम मंदिर के प्रथम तल पर जो भी व्यवस्थाएं हैं उसको सुनिश्चित करना है प्रथम तल पर इस तरह की रेलिंग लगाई जाए ताकि कोई बालक पहुंचता है तो उसके गिरने की संभावना न हो। वहां पर वर्टिकल बाड़ लगाया जाए या फिर जाली लगाई जाए इसका निर्णय होना है आज की बैठक में सारे निर्णय पूर्ण कर लिए जाएंगे।

एक मात्र लक्ष्य है कि 31 दिसंबर तक राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाए शेषावतार मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। शेषावतार मंदिर की नई ड्राइंग बनाई गई है उसी अनुसार शेषावतार मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है। शेषावतार लक्ष्मण जी के अवतार से जुड़े हुए हैं उसको इस प्रकार से प्रयास किया जा रहा है उसकी जो ऊंचाई है मंदिर के भगवान के जो पेडेस्टल है उसकी ऊंचाई के बराबर रहे, वास्तु की दृष्टि से भी उसे उचित माना जा रहा है, मूर्ति बनने के आदेश दिए जा चुके हैं वह नवंबर तक पहुंच जाएगी, जो भी मूर्तियां बन रही है वह सफेद मार्बल की बन रही है।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles