रामसनेहीघाट-बाराबंकी। थाना रामसनेहीघाट पुलिस ने एक शातिर मादक तस्कर को 50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मैन्युअल इंटेलिजेंस के आधार पर मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के कोटवा सड़क निवासी अजय पाठक पुत्र अशोक पाठक को 50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के हाइवे किनारे स्थित कम्पोजिट विद्यालय कोटवा सड़क के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद चौकी प्रभारी शशिकांत सिंह ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा।