-2.6 C
New York
Wednesday, January 8, 2025
spot_img

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष बने संजय मिश्र

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन को लगातार मजबूती देने के चलते संगठन के सदस्यों ने लिया फैसला बैठक में पत्रकार साथियों के दिवंगत परिजनों की आत्मा की शांति के लिए रखा गया मौन चित्र परिचय।

Rahul बहराइच। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में रविवार को आयोजित श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक में संगठन के पत्रकारों की ओर से संजय मिश्रा की मेहनत लगन को लेकर उन पर विश्वास जताते हुए लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से यूनियन का जिलाध्यक्ष चुन लिया गया। संगठन के पत्रकार साथियों ने उन्हें यह दायित्व सौंपा है कि वह संगठन को और मजबूत बनाते हुए सक्रिय सदस्यों को जोड़ने की दिशा में कार्य करें। संजय की इस सफलता की वजह उनकी साफ सुथरी छवि तथा पत्रकार हित में सदैव बढ़ चढ़ कर काम करना है।रविवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के राष्ट्रीय पार्षद विपिन चंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में बहराइच शहर के लोक निर्माण निरीक्षण भवन में आयोजित बैठक में यूनियन के सदस्य परवेज़ रिज़वी, अशोक उपाध्याय एवं कमाल नजीब सिद्दीकी के प्रस्ताव पर सभी की सहमति से पुरानी कार्यकारिणी को पुन:पदास्थापित किया।जिलाध्यक्ष के चुनाव पर संजय मिश्रा के नाम पर किसी तरह का कोई विरोध नही हुआ। जिलाध्यक्ष बनने पर संगठन के साथियों की ओर से जिलाध्यक्ष को बुके देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा उन्हें बधाई दी गयी।इस मौके पर संजय मिश्रा ने कहा कि यूनियन के सम्मानित साथियों ने लगातार तीसरी बार मुझे अध्यक्ष के रुप में काम करने का मौका दिया है। ऐसे में, मैं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूं एवं श्रम जीवी पत्रकार यूनियन के समस्त दायित्वों को पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाह्न करने का प्रयास करूंगा। वरिष्ठ पदाधिकारी मनीष मल्होत्रा ने यूनियन के साथियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि संजय मिश्रा ने पिछले दो कार्यकाल के दौरान संगठन को मजबूत करने के लिये बेहद अथक प्रयास किये हैं। जिसकी वजह से जिले में यूनियन का विस्तार हुआ है। राष्ट्रीय पार्षद बिपिन अग्रवाल ने कहा कि 1990 से वह इस यूनियन में हैं। लेकिन जितनी बड़ी संख्या में जिले भर के पत्रकार आज एक जुट दिख रहे हैं उतनी संख्या आज तक प्रेस कर्मियों की बैठकों में उपस्थिति नहीं देखी थी। इसके पीछे संजय का त्याग, मेहनत और जिम्मेदारी के साथ यूनियन के लोगों से जुड़ाव की भावना है। बैठक में यूनियन के पूर्व अध्यक्ष पूर्व महामंत्री समेत अनेक तहसील स्तरीय पदाधिकारी व काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।बैठक के अंत में श्रमजीवी संगठन के जिन सदस्यो के घरो में परिजनो की मृत्यु हो गयी थी उन सभी घटनाओ पर पर शोक व्यक्त किया गया तथा सभी पत्रकार साथियों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की।इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष अनीस सिद्दीकी, बच्चे भारती, हेमंत मिश्रा, ताहिर हुसैन, वीरेंद्र श्रीवास्तव, अशोक उपाध्याय, एम. एस. ज़ैदी, एम. रशीद, अजीम मिर्ज़ा, श्यामजी मिश्रा मनीष श्रीवास्तव, अभिलाष श्रीवास्तव समेत सैकड़ों की संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles