24.1 C
New Delhi
Thursday, March 13, 2025

श्याम भजन संध्या में गूंजे भक्ति के सुर, भक्तों ने कहा – “दिल जो लगाया तुमसे कन्हैया”

श्याम भजन संध्या में भक्ति के रंग, खाटू वाले श्याम का भव्य दरबार सजा

रुपईडीहा, बहराइच: स्थानीय धर्मशाला में शनिवार रात श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। खाटू वाले श्री श्याम का मनमोहक दरबार सजा और भक्तगण भजनों में खो गए।

श्याम भजन संध्या
भजन संध्या

श्याम भजन संध्या में गूंजे भक्तिमय सुर

इस श्याम भजन संध्या में कोलकाता से आए भजन गायक प्रकाश मिश्र ने अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने गाया –
“मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है।”
इसके साथ ही उन्होंने लोकप्रिय भजन “दिल जो लगाया तुमसे कन्हैया, दीवाना मैं तेरा हो गया” भी प्रस्तुत किया, जिससे भक्तगण भाव-विभोर हो उठे।

श्याम भजन संध्या में हुआ भव्य सम्मान समारोह

भजन गायक प्रकाश मिश्र को रामचंद्र अग्रवाल द्वारा विशेष रूप से दुशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और भजनों का आनंद लेते रहे।

होली के रंग में रंगी धमाल प्रस्तुतियों ने मोहा मन

परंपरागत रूप से श्याम भजन संध्या में होली की धमाल प्रस्तुत की गई, जिससे श्रद्धालुओं की भक्ति में और अधिक रंग भर गया। भक्तों ने झूम-झूमकर भजनों पर ताल से ताल मिलाई।

शाम 9 बजे से आधी रात तक गूंजे भजन

यह भजन संध्या रात 9 बजे शुरू हुई और आधी रात 12 बजे तक चली। इस दौरान रुपईडीहा के चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्यउद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री संजय वर्मासंतोष अग्रवालवरुण बंसलरोहननरेश बंसलनरेश मित्तलअनिल कसौंधन और सभासद राजकुमार कसौंधन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।

श्याम भजन संध्या का आयोजन समिति और संयोजक

इस श्याम भजन संध्या का आयोजन श्री श्याम निशानोत्सव पदयात्रा समिति के तत्वावधान में किया गया। प्रमुख आयोजकों में सुशील बंसल, अनिल अग्रवाल, बलराम मिश्र और कृष्ण मोहन सिंह का विशेष योगदान रहा।

श्रद्धालुओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

भक्तगण पूरे समय भक्ति में डूबे रहे और हर भजन के साथ तालियां बजाकर अपनी श्रद्धा प्रकट की। श्रद्धालुओं ने कहा कि ऐसी श्याम भजन संध्या में शामिल होना आत्मा को शांति और श्री श्याम का आशीर्वाद दिलाने जैसा है।

और पढ़े : विद्यालय में शिक्षण सामग्री वितरण: स्वर्गीय चौधरी की पुण्यतिथि पर छात्रों को मिला उपहार

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles