29.6 C
New Delhi
Sunday, October 5, 2025

रिजेक्ट करने के बाद क्यों ‘बॉर्डर’ का हिस्सा बने Suniel Shetty? जेपी दत्ता से हाथापाई करने को थे तैयार!

अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सुनील शेट्टी करीब 3 दशक से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और उनकी फिल्में दर्शक काफी पसंद करते हैं। अब इसी बीच सुनील शेट्टी को लेकर यह चर्चा हो रही है कि पॉपुलर फिल्म ‘बॉर्डर’ उन्होंने पहले रिजेक्ट कर दी थी लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। तो वही सुनील शेट्टी का किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। तो चलिए जानते हैं आखिर फिल्म को रिजेक्ट करने की पूरी कहानी क्या थी और आखिर कैसे सुनील शेट्टी इस फिल्म में वापस आ गए?

रिलीज के बाद सुनील को मिली नई पहचान
सबसे पहले हम आपको यह बता दे कि, फिल्म ‘बॉर्डर’ 1997 में रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म की कहानी हो या फिर इसके गाने आज भी दर्शक देखना और सुनना पसंद करते हैं। वही सनी देओल से लेकर सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना से लेकर तमाम सितारों को इस फिल्म के माध्यम से नई पहचान हासिल हुई। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर जेपी दत्ता ने किया था।

suniel shetty

क्यों किया था रिजेक्ट?
अब हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने बॉर्डर से जुड़े कई किस्से साझा किए। उन्होंने यह तक बताया कि पहले उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था और इसको रिजेक्ट करने का सबसे बड़ा कारण जेपी दत्ता ही था। दरअसल, सुनील शेट्टी ने यह पहले से सुन रखा था कि जेपी दत्ता थोड़े गुस्से वाले हैं और बात-बात पर गालियां बक देते हैं। ऐसे में सुनील शेट्टी का मानना था कि वह खुद भी बहुत गुस्से वाले हैं और यदि जेपी दत्ता के साथ में काम करते हैं तो यकीनन है कि सेट पर उन दोनों की लड़ाई हो जाएगी और इसी के चलते उन्होंने इस फिल्म से इनकार कर दिया।

suniel shetty

सास कहने पर हुए राजी
बकौल सुनील शेट्टी, “मैंने बॉर्डर करने से मना कर दिया था क्योंकि सुना था कि जे.पी. दत्ता बहुत सख्त हैं, और अगर उन्हें गुस्सा आ जाए तो गाली भी दे देते हैं। मैं खुद भी बहुत गुस्से वाला था, तो जब वो मुझसे मिलने आए, मैंने कहा कि मैं बाद में जवाब दूंगा। लेकिन अपने सेक्रेटरी से कह दिया कि मैं ये फिल्म नहीं कर सकता, क्योंकि अगर उन्होंने मुझे गाली दी, तो मैं भी मारपीट कर बैठूंगा, या चांटा मार दूंगा, क्योंकि मैं भी उतना ही गुस्से वाला हूं। मैं किसी से अपने रिश्ते खराब नहीं करना चाहता था।”

suniel shetty

आगे अभिनेता ने बताया कि, “लेकिन जे.पी. इतने जिद्दी थे कि वो बॉर्डर में मुझे ही भैरव सिंह के रोल में चाहते थे। इसलिए उन्होंने भरत शाह से संपर्क किया, जो मेरी सास को जानते थे। जब फिल्म मेरी सास के जरिए मेरे पास आई और उन्होंने मुझे बैठाकर समझाया, तब मैंने हां कर दी। लेकिन मैंने एक शर्त रखी कि अगर उन्होंने शूटिंग के दौरान गाली दी, तो मैं फिल्म छोड़ दूंगा। लेकिन पहले ही दिन से हमारी इतनी अच्छी बन गई कि जैसे हम बरसों से दोस्त हों। मुझे सच में लगता है कि वो एक ऐसे इंसान हैं जिन्होंने मुझे अपनी फिल्म में तब लिया जब मैं अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा था। उन्होंने कभी मेरी फिल्मों की कमर्शियल वैल्यू नहीं देखी, यही होता है सच्चा दोस्त।”

suniel shetty

सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म
बात करें सुनील शेट्टी के वर्क फ्रंट के बारे में तो वह जल्द ही फिल्म ‘केसरी वीर’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म की कहानी 14वीं सदी में सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने वाले वीरों पर आधारित है जिसका निर्देशन प्रिंस धीमन ने किया है। फिल्म में सुनील शेट्टी के अलावा विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली, आकांक्षा शर्मा जैसे सितारे दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें: HBD: पहले वॉचमैन थे नवाज, एक्टर बनने के लिए खाए धक्के, आज बॉलीवुड के टॉप अभिनेता!

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles