29.6 C
New Delhi
Sunday, October 5, 2025

25 या 28 मई? तारीख में फेरबदल, जानिए कब घोषित होगा राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं-10वीं का रिजल्ट!

राजस्थान के बच्चे 10वीं और 12वीं के परिणामों पर अपनी नजरें बिछाए बैठे हैं। बच्चे बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर उनका 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब तक आएगा? अभी तक 10वीं और 12वीं को लेकर तरह-तरह की तारीख सामने आई लेकिन इस पर रिजल्ट जारी नहीं हुआ। ऐसे में कहा जा रहा है कि अब राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम 25 मई से लेकर 28 के बीच में जारी किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं आखिर राजस्थान बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब घोषित होने वाला है?

बच्चों को है बेसब्री से इंतजार
दरअसल, पिछले साल बोर्ड ने 20 मई को ही परिणाम जारी कर दिए थे। ऐसे में हर किसी की नजर 20 मई को थी कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इसी तारीख को जारी कर दिया जाएगा। लेकिन इस साल ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ और तारीख में फेर बदल देखने को मिला जिससे बच्चे थोड़े निराश दिखाई दिए। हालांकि बच्चे अब जल्दी ही अगली तारीख को लेकर उत्सुक हो गए हैं। बता दे इस साल कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 6 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक चली थी जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।

rbse 2

कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट?
बात करें यदि पिछले साल के रिजल्ट के बारे में तो राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं मैं करीब 10,41,373 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 94,2,360 छात्र पास हुए। पिछले साल राजस्थान बोर्ड की कक्षा दसवीं का कुल पास प्रतिशत 93.03 रहा था जबकि कक्षा 12वीं के परिणाम में भी ज्यादातर सफलता देखने को मिला जहां आर्ट्स स्ट्रीम लेने वाले बच्चे 96.88 प्रतिशत से पास हुए तो वही साइंस स्ट्रीम वाले बच्चे 97.73 से पास हुए थे।

अब कब जारी होगा रिजल्ट?
इन सभी के बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि 25 से 28 मई के बीच आंकड़े जारी कर दिए जाएंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर कक्षा 12वीं के परिणाम 25 से 28 मई के बीच जारी किए जाने का अनुमान लगाया है। उन्होंने शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद जल्द ही एक तारीख तय होने की बात कही।

rbse 2

आप ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
1. सबसे पहले आप RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
2. इसके बाद आप राजस्थान बोर्ड वाले क्षेत्र पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आप 10वीं या 12वीं अपने कक्षा के अनुसार रिजल्ट की लिंक को क्लिक करें।
4. इसके बाद आप अपना रोल नंबर निर्धारित स्थान पर टाइप कर दे।
5. इसके बाद आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा।
6. आप चाहे तो इसकी प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: फ्री फ्री फ्री.. ये संस्थान फ्री में दे रहा UPSC की कोचिंग, इस तारीख से शुरू हो रहे आवेदन!

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles