बच्चों की नजरें जेईई एडवांस्ड 2025 परिणाम पर टिकी हुई है। बता दे 2 जून को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी कानपुर द्वारा जी एडवांस्ड 2025 का परिणाम जारी किया जा सकता है। रिजल्ट के साथ-साथ आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 का कट ऑफ भी जारी किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं पिछले साल के कट ऑफ मार्क्स क्या थे? और इस साल का अनुमान क्या रहेगा?
कितना रहेगा साल 2025 का कटऑफ?
बता दें, साल 2024 में जेईई एडवांस्ड कट ऑफ अंकों में पिछले वर्ष की तुलना में सभी श्रेणियां में अच्छी वृद्धि देखी गई। दरअसल, ईडब्ल्यूएस और सामान्य उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 2023 में 348 से लेकर 378 तक अंक की मात्रा देखी गई। यदि साफ़ तौर पर कहे तो पीडब्ल्यूडी श्रेणी को छोड़कर जेईई एडवांस के कट ऑफ के अंक में वृद्धि देखी गई। इसी तरह ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 352 से लेकर 383 देखी गई थी। वही एसटी के बारे में बात करें तो साल 2023 में 331 से लेकर 323 से बढ़कर 364 से लेकर 366 तक देखी गई। ऐसे में उम्मीद जाता रही है कि अब यह कट ऑफ इससे भी ज्यादा मात्रा में बढ़ाने वाला है।
परीक्षा में कितने बच्चे हुए शामिल?
बात की जाए इस साल जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के बारे में। रिपोर्ट की माने तो 177223 अभ्यर्थी ने जेई एडवांस 2025 के एग्जाम दी इनमें से 143810 लड़के थे जबकि 43413 लड़कियां शामिल हुई। वही मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने जी एडवांस्ड 2025 के कटऑफ पर भी बातचीत की।
उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि, “जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए अपेक्षित कट-ऑफ पिछले साल की तुलना में अधिकांश श्रेणियों में थोड़ा नीचे की ओर जाता हुआ दिखाई देता है। ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों में भी इसी तरह के रुझान दिखाई दे रहे हैं, दोनों की अपेक्षित कट-ऑफ 92-95 के आसपास है, जो 2024 के स्तर से थोड़ा कम है। विशेष रूप से, एससी और एसटी श्रेणियां भी 49-52 की अपेक्षित कट-ऑफ के साथ एक स्थिर लेकिन थोड़ा घटता हुआ आंकड़ा दिखाती हैं। यह 2025 में अधिक प्रतिस्पर्धी माहौल और संभावित रूप से कठिन परीक्षा कठिनाई का संकेत देता है।”
कैसे निर्धारित होता है कटऑफ?
अब हम बात कर लेते हैं कि जेईई कट ऑफ कैसे निर्धारित होती है? तो इसका कट ऑफ कई कारकों पर निर्भर करता है। जैसे जेईई में परीक्षा में बैठने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या तथा भाग लेने वाले संस्थानों में सीटों की उपलब्धता, इसके अलावा पिछले साल के रुझान और परीक्षा का कठिनाई स्तर देखते हुए इसका पूरा कट ऑफ तैयार किया जाता है।
कब तक जारी होगा रिजल्ट?
वही बात करें इसकी रिस्पांस सीट के बारे में तो कहा जा रहा है कि जेईई एडवांस्ड रिस्पांस की कॉपी 22 मई को वेबसाइट पर उपलब्ध कर दी जाएगी। इसके अलावा 26 मई को आपको प्रोविजनल आंसर शीट देखने को मिल जाएगी। वही आईआईटी कानपुर के अधिसूचना के अनुसार माना जाए तो इसकी फाइनल आंसर शीट यानी कि रिजल्ट 2 जून को जारी कर दिया जाएगा।