भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने PO यानी कि प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जी हां.. 21 मई बुधवार को यह परिणाम जारी किए हैं जिसके बाद उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही कट ऑफ भी जारी कर दिया गया है। चलिए जानते हैं आखिर किस तरह से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं?
पास होने के बाद क्या होगा?
बता दें, इस परीक्षा का नोटिफिकेशन 26 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था। आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2025 तक जारी थी। वहीं परीक्षा की बात करें तो 8 ,16 ,24 और 26 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी। एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा का आयोजन 5 मई को देशभर के विभिन्न शहरों में हुई। वो विद्यार्थी जिनका रोल नंबर मैंस एक्जाम रिजल्ट लिस्ट में सामने आया है अब उनको फेज थर्ड एग्जाम में बैठना होगा। फेस-3 में साइकोमेट्रिक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इस टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों को जानकारी उनके रजिस्टर फोन नंबर पर या मैसेज एवं ईमेल के माध्यम से मिल जाएगी। सभी विद्यार्थियों को उनकी जानकारी पर्सनल रूप से प्रदान की जाएगी।
कैसे करें रिजल्ट चेक?
अब आप बहुत ही आसानी से एसबीआई PO मैंस रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं।
1. इसके लिए आपको सबसे पहले एसबीआई PO मैंस रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको एक होम पेज दिखेगा जिस पर कैरियर में जाकर एसबीआई प्रोफेशनल ऑफिसर भर्ती में क्लिक करना।
3. इसके बाद आपके सामने मैंस रिजल्ट लिंक निकल जाएगी।
4. इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको रोल नंबर डालना होगा।
5. इसके बाद आपका रिजल्ट फॉर्मेट आपके सामने आएगा आ जाएगा।
6. आप चाहे तो इसे डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।
कितना जाएगा कट ऑफ?
बता दे, एसबीआई ने इस साल करीब 600 पदों पर भर्ती निकाली है जिनमें चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल है। जनरल के लिए जहां 240 पद है तो वही ईडब्ल्यूएस के लिए 58 पद है। इसके अलावा ओबीसी के लिए 158 तो एसटी के लिए 57 जबकि एससी के लिए 87 पद खाली है। यदि इसके कट ऑफ की बात करें तो यह जनरल कैटेगरी में 68 से 73 तक जा सकता है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग में 60-64 अनुसूचित जाति में 55 से 60 तो अनुसूचित जनजाति में 54 से 59 और एडब्ल्यूएस में 66 से 73 जा सकता है।
ये भी पढ़ें:Fixed Deposit: जानें SBI और HDFC की नई एफडी स्कीम्स