बिहार के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी अब किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे। आईपीएल 2025 में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी लोगों का दिल जीत लिया। जहां बड़े-बड़े धुरंधर क्रिकेटर उनके दीवाने हो गए हैं तो वहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी हो गई है। अब 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बीसीसीआई की जूनियर सिलेक्शन कमिटी ने इंडिया अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है जिसमें वैभव सूर्यवंशी का नाम भी शामिल है। तो चलिए जानते हैं इस टीम में और कौन-कौन है आखिर?
कुछ इस प्रकार से है भारत की U-19 टीम
1. बल्लेबाज: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, आर एस अंबरीश
2. विकेटकीपर: अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान), हरवंश सिंह
3. टीम के अन्य खिलाड़ी: कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजित गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद इनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह
4. स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंक्रित रापोले (विकेटकीपर)
कैसा रहेगा मैच का शेड्यूल?
24 जून (मंगलवार): एक दिवसीय वार्म-अप मैच (लॉफ़बोरो यूनिवर्सिटी)
27 जून (शुक्रवार): पहला एक दिवसीय मैच (होव)
30 जून (सोमवार): दूसरा एक दिवसीय मैच (नॉर्थम्प्टन)
2 जुलाई (बुधवार): तीसरा एक दिवसीय मैच (नॉर्थम्प्टन)
5 जुलाई (शनिवार): चौथा एक दिवसीय मैच (वॉर्सेस्टर)
7 जुलाई (सोमवार): पांचवां एक दिवसीय मैच (वॉर्सेस्टर)
12 जुलाई (शनिवार) से 15 जुलाई (मंगलवार): पहला मल्टी-डे मैच (बेकेनहैम)
20 जुलाई (रविवार) से 23 जुलाई (बुधवार): दूसरा मल्टी-डे मैच (चेम्सफ़ोर्ड
बदल दिए गए वैभव के कोच
इसी बीच यह भी खबर सामने आई है कि वैभव सूर्यवंशी के घरेलू क्रिकेट टीम के कोच बदल गए हैं। जी हां.. बिहार क्रिकेटर संगठन ने आगामी सीजन के लिए नए कोच की नियुक्ति की है जिसमें विनायक सामंत को चुना गया है। बता दे विनायक सामंत घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम के लिए बतौर विकेटकीपर खेलते थे। वह इससे पहले साल 2018 से लेकर साल 2020 तक दो सीजन के लिए कोचिंग भी कर चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि साल 2023 और 24 सीजन में असम क्रिकेट एसोसिएशन के अकादमी में वह फील्डिंग कोच थे। उसी साल उन्होंने मुंबई की यू-19 टीम की कोचिंग भी की थी।
वैभव के बारे में क्या बोले सामंत?
हाल ही में जब सामंत से वैभव को कोच करने के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि, “वह अभी काफी युवा हैं, और मैं उनके नेचुरल गेम के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहता। लेकिन हां, मैं उनके रेड बॉल क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए छोटे-मोटे समायोजन करने में उनका मार्गदर्शन करना चाहूंगा, ताकि वो रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन कर सके।”
वहीं बात की जाए सामंत की फ़ीस के बारे में तो इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि उनकी सैलरी 15 से 20 लाख रुपए तक हो सकती है।
ये भी पढ़ें: ‘असली फैंस केवल धोनी के, बाकी तो खरीदते हैं…’ कोहली के सन्यास के बीच हरभजन के बयान से विवाद!