25.1 C
New Delhi
Tuesday, October 21, 2025

देसी अंदाज के बाद मॉर्डन लुक में ऐश्वर्या, Cannes के दूसरे लुक ने लूटी महफ़िल, वायरल तस्वीरें देख कहेंगे- क्रेजी किया रे…

कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन का जलवा लगातार जारी है। पहले लुक से जहां उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया था तो वही दूसरे लुक में वह मॉडर्न बनाकर दिखाई दी और उनके अंदाज ने पूरी महफिल लूट ली। जहां पहले लुक में ऐश्वर्या दो चुटकी सिंदूर लगाकर देसी अंदाज में पहुंची थी और उनके लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया था लेकिन अब वह ग्लैमरस लुक पर लौटी जिसके बाद उनकी खूबसूरती और रेड कार्पेट पर चांद लग गए। तो चलिए देखते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन के कांस के दूसरे लुक की तस्वीरें…

aishwarya rai

सालों से कांस की शोभा बढ़ा रही ऐश्वर्या
बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2002 से कांस फिल्म फेस्टिवल की शोभा बढ़ा रही है। वह हर साल ही अपने लुक से फैंस का दिल जीत लेती है। अब साल 2025 में उन्होंने साड़ी और सिंदूर के साथ देसी लुक अपनाया जिसने भी हर किसी का दिल जीत लिया। अब कांस के दूसरे लुक में वह मॉडल अंदाज में नजर आई और यह लुक देखकर भी फैंस उन पर फिदा हो गए। इस दौरान ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ कांस में एंट्री ली। दोनों को एक दूसरे का हाथ पकड़ कर देखा गया, हालांकि आराध्या ने अपनी मां के साथ रेड कार्पेट पर कदम नहीं रखा।

aishwarya rai

दूसरे लुक ने लूटी महफ़िल
देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर का गाउन कैरी किया था जिसमें हल्का सिल्वर वर्क था। हाफ शोल्डर गाउन के साथ ऐश्वर्या ने लॉन्ग कैप भी ली थी जो उनके लुक को कंप्लीट कर रही थी। इसके अलावा उन्होंने अपने सिग्नेचर स्टाइल के साथ बोल्ड रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया जो सबसे खूबसूरत लग रहा था। उन्होंने अपने बालों को वेवी लुक दिया और एक तरफ करके अपने लुक को कंप्लीट किया। वहीं उनका आईमेकअप स्ट्रीकिंग था लेकिन बहुत ही खूबसूरत लग रहा था। वहीं उनके मिनिमल ज्वेलरी पहनने के अंदाज़ ने भी लोगों का ध्यान खींच। बता दे ऐश्वर्या ने अपने दूसरे लुक के लिए डिजाइनर गौरव गुप्ता को चुना था। जैसे ही फैंस ने ऐश्वर्या के दूसरे लुक को देखा तो खुशी से झूम उठे। सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ उनके दूसरे लुक की भी जमकर तारीफ की जा रही है।

aishwarya rai

सादगी और देसी अंदाज ने खिंचा लोगों का ध्यान
इससे पहले ऐश्वर्या व्हाइट कलर की साड़ी पहने हुए नजर आई थी जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। यह साड़ी मशहूर डिजायनर मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन कई की गई थी जिस पर आइवरी बनारसी डिजाइन था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया जो उनके लुक को और भी स्टाइल बना रहा था। इसके अलावा उन्हें अपने हाथों में कॉकटेल फ्लावर रिंग पहनी हुई थी जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था।

aishwarya rai

तलाक पर लगी चुप्पी
पिछले दिनों ऐश्वर्या और उनके पति यानी कि अभिषेक बच्चन को लेकर यह भी अटकलें लगाई जा रही थी कि दोनों एक दूसरे से तलाक लेने वाले हैं। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह यह चर्चा हो रही थी कि जल्द ही बच्चन परिवार की बहू उन्हें छोड़ जाएगी। हालांकि जैसे ही ऐश्वर्या ने मांग में सिंदूर लेकर कांस में एंट्री की ट्रोलर्स की तो बोलते ही बंद कर दी। साफ शब्दों में कहा जाए तो क्वीन कभी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देती और यह ऐश्वर्या राय बच्चन ने साबित कर दिया कि वह ग्लैमरस दुनिया की क्वीन है और उन्हें इन सब अफवाहों से खास फर्क नहीं पड़ता।

aishwarya rai

ऐश्वर्या का वर्कफ़्रंट
बात की जाए ऐश्वर्या के वर्क फ्रंट के बारे में तो उन्हें आखिरी बार मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में देखा गया था जिसमें वह शोभिता धुलिपाला और ऐश्वर्या लक्ष्मी के साथ दिखाई दी थी। इस फिल्म में ऐश्वर्या की शानदार एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया था। अब इन दिनों फैंस ऐश्वर्या की दूसरी फिल्मों को लेकर इंतजार में है हालांकि अभी तक ऐश्वर्या की तरफ से किसी प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई और ना ही उन्होंने अभी कोई अपनी नई फिल्मों की घोषणा की। फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस यानी कि ऐश्वर्या से लगातार फिल्मों में आने की मांग करते हैं, हालांकि ऐश्वर्या बहुत ही चुनिंदा फिल्मों में काम करती है।

ये भी पढ़ें: Aishwarya से Kareena तक, परेश रावल से पहले इन कलाकारों ने भी बीच में ही छोड़ी फिल्म!

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles