27.1 C
New Delhi
Tuesday, October 21, 2025

माता-पिता की मौत, पत्नी से तलाक, बेटी से दूरी, अंदर से टूट गए थे मुकुल देव, जानिए कितने करोड़ के मालिक थे?

बॉलीवुड फिल्मों और टीवी दुनिया की जाने माने एक्टर मुकुल देव की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। 54 साल के मुकुल देव ने 24 मई की सुबह अंतिम सांस ली। कहा जा रहा है कि अकेलेपन और बड़े वजन के कारण मुकुल काफी परेशान हो गए थे जिसके बाद वह कई समस्याओं से घिर गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर वह आईसीयू में भर्ती थे, लेकिन 24 मई की सुबह उनकी जिंदगी की अंतिम सुबह हुई और वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। कहा जा रहा है कि मुकुल देव के साथ काफी कुछ हो गया था जिसकी वजह से वह धीरे-धीरे टूटने लगे थे। उनका अकेलापन बढ़ता गया था जो उनके स्वास्थ्य पर भी हावी हो रहा था। तो चलिए जानते हैं अभिनेता के जीवन से जुड़े कुछ अनसुनी बातें…

इन फिल्मों का रहे हिस्सा
‘आर राजकुमार’, ‘सन ऑफ़ सरदार’, ‘जय हो’, ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम करने वाले मुकुल देव इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों में से एक थे। बहुत कम लोग जानते हैं कि लाइमलाइट में आने से पहले मुकुल ने कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग मिली थी जिसमें वह चौथे स्थान पर रहे थे। हालांकि इसी बीच उन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख किया। साल 1996 में मुकुल ने सीरियल ‘मुमकिन’ से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इसके बाद वह कई कॉमेडी शोज का हिस्सा रहे। इसी बीच उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ फिल्म ‘दस्तक’ में काम किया और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

mukul

माता-पिता का उठ गया था साया
17 सितंबर 1970 को एक पंजाबी परिवार में जन्मे मुकुल देव के पिता हरदेव असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर थे जबकि उनकी मां अनूप कौशल टीचर थी। बता दे बहुत ही जल्दी मुकुल के सिर से मां-बाप का साया उठ गया था। साल 2019 में जहां उनके पिता का निधन हो गया तो फिर मां ने भी उन्हें अलविदा कह दिया। वही मुकुल देव के भाई राहुल देव भी एक जाने माने एक्टर है जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। करीबियों का कहना है कि मुकुल देव अपने माता-पिता के बहुत करीब थे। माता-पिता की मौत के बाद उनकी जिंदगी में काफी अकेलापन बढ़ गया था। वहीं उनकी पत्नी भी उन्हें छोड़ गई थी और बेटी से जुदा होने के बाद मुकुल देव अंदर ही अंदर खोखले होते जा रहे थे।

mukul dev

भाई राहुल देव ने की निधन की पुष्टि
मुकुल देव के भाई और एक्टर राहुल देव ने अपने छोटे भाई मुकुल के निधन की पुष्टि की थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि, “हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में शांतिपूर्वक निधन हो गया… उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं। भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और भतीजे सिद्धांत देव उन्हें याद कर रहे हैं।” इसके अलावा उन्होंने भाई के अंतिम संस्कार के बारे में भी जानकारी देते लिखा था कि, “कृपया एसपीएम में अंतिम संस्कार के लिए हमारे साथ शामिल हों। पता: दयानंद मूर्ति धाम, हीरो और ओएफए, निजामुद्दीन पश्चिम, दिल्ली-110015.. आज शाम 5 बजे एक्टर मुकुल देव का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा।”

mukul

कौन है मुकुल देव की पत्नी?
बता दे मुकुल देव की पत्नी का नाम शिल्पा देव है जिनका इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं है। मुकुल और शिल्पा की एक बेटी है जिसका नाम सिया है जो अब 22 साल की हो चुकी है। रिपोर्ट की माने तो साल 2005 में ही शिल्पा और मुकुल देव का रिश्ता टूट गया था, उनकी बेटी जब 2 साल की थी तभी वह उनसे जुदा हो गए थे। कहते हैं कि वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करते थे लेकिन तलाक के बाद उन्हें अपनी बेटी से दूर रहना पड़ा। बात की जाए मुकुल देव की संपत्ति के बारे में तो वह करीब 42 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे।

mukul dev

ये भी पढ़ें: जब हीरो-हीरोइन पर भारी पड़ते दिखे साइड किरदार, नवाज से लेकर नीना तक चुरा ले गए सारी लाइमलाइट!

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles