33.6 C
New Delhi
Saturday, July 5, 2025

प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम ने आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को दिया नया संबल: स्वतंत्र देव सिंह

सचिन मलिक, लखनऊ: आज सतना प्रवास के दौरान उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने चित्रकूट मंडल के बूथ क्रमांक 81 पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणाप्रद ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, युवाओं और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुनने के पश्चात मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक संवाद नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा से जुड़ने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार जनकल्याण, संस्कृति, नवाचार और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में चल रहे राष्ट्रीय प्रयासों को ऊर्जा देने वाले हैं।

uttar pradesh

‘मन की बात’ में शामिल रहे ये लोग
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व भारत को वैश्विक मंच पर एक नई ऊँचाई पर ले जा रहा है। ‘मन की बात’ जैसे कार्यक्रम जनता को न केवल जागरूक करते हैं, बल्कि उनमें सकारात्मकता, आत्मविश्वास और कर्तव्य बोध भी जागृत करते हैं। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के संगठन सचिव अभय महाजन, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार तथा सतना नगर निगम के महापौर योगेश ताम्रकार की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को आत्मसात कर सामाजिक परिवर्तन की प्रेरणा ली।

uttar pradesh

‘मन की बात’ गांव-गांव तक पहुँचाने का संकल्प
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि ‘मन की बात’ अब प्रत्येक भारतवासी का कार्यक्रम बन गया है, जिसमें देश की मिट्टी, परंपरा, प्रयास और परिवर्तन की गाथा सुनाई देती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में सहभागी बनें। कार्यक्रम के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने ‘मन की बात’ के संदेश को गांव-गांव तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें: अब सिर्फ 1 रुपए में नैनी औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों से मिलेगा छुटकारा, UPSIDA ने उठाया बड़ा कदम!

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles