28.1 C
New Delhi
Monday, October 20, 2025

विवादों से गहरा नाता: ऐश्वर्या से शादी से लेकर पुलिस वाले को धमकी तक, जब-जब लालू परिवार के लिए मुसीबत बने तेज प्रताप!

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने काम के लिए भले ही सुर्खियों में ना आए हो लेकिन विवादों से उनका गहरा नाता रहा है। जी हां उन्होंने अब ता ऐसे कई कांड किए जिसके बाद उनका नाम काफी सुर्ख़ियों में रहा। अब लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से करीब 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें परिवार से भी बेदखल कर दिया। सोशल मीडिया पर उनकी एक पोस्ट बड़ी वायरल हुई थी जिसमें वह अनुष्का नाम की लड़की के साथ नजर आए थे और साथ उन्होंने बताया कि वह 12 साल से इसे जानते हैं। जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उनको लेकर तरह-तरह की बातें सामने आई। अब इसी बीच खबर आई है कि उन्हें पार्टी से ही निष्कासित कर दिया गया है। आज हम जानेंगे तेज प्रताप यादव से जुड़े कुछ ऐसे मामले जिनमें उनके नाम को लेकर काफी कंट्रोवर्सी देखने को मिली…

यूट्यूबर का किया पीछा
सबसे पहले बात करते हैं तेज प्रताप यादव के पहले मामले के बारे में जिसके बाद उनका नाम खूब सुर्ख़ियों में आया। दरअसल कुछ साल पहले तेज प्रताप यादव ने एक यूट्यूबर को इंटरव्यू के लिए अपने घर बुलाया था, लेकिन उन्होंने शर्त रखी थी कि यूट्यूब पर बिना कैमरे के उनके घर आए। यह सुन यूट्यूबर वहां से गाड़ी में बैठ गया। कहा जाता है कि इसके बाद तेज प्रताप ने उस गाड़ी का पीछा किया और देखा कि वह गाड़ी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के घर के बाहर खड़ी थी। इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ यह दावा किया गया कि मांझी के घर पर उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। बता दे इसके बाद मांझी और प्रताप के बीच के रिश्ते खराब हो गए थे।

pratap controversy

जगदानंद सिंह के खिलाफ विवादित बयान
इसके बाद तेज प्रताप का नाम उस दौरान भी काफी सुर्खियों में रहा जब उन्होंने तत्कालीन राजद प्रमुख जगदानंद सिंह के खिलाफ कुछ ऐसे बयान दे दिए थे जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। दरअसल, उन्होंने कार्यक्रम में जगदानंद को हिटलर बता दिया था। इस दौरान उन्होंने अपने एक करीबी आकाश यादव को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया हालांकि बाद में जगदानंद सिंह ने आकाश यादव को इस पद से हटकर गगन कुमार को बैठा दिया। कहते हैं कि इसके बाद तेज प्रताप बहुत नाराज हो गए और उन्होंने यह तक दावा कर दिया था कि उनकी पार्टी में खूब तानाशाही चल रही है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने मीडिया के सामने यह तक कह दिया था कि जगदानंद सिंह इस्तीफा नहीं देते हैं तो वह खुद इस पार्टी में शामिल नहींहोंगे।

पुलिस वाले को धमकी
बता दे तेज प्रताप ने होली के मौके पर भी खूब बवाल किया था। दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें वह पुलिस वाले से कहते हुए नजर आएंगे। हम एक गाना बजाएंगे उसे पर तुमको ठुमका लगाना है और यदि आज तुम ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिया जाओगे। बुरा ना मानो होली है… कहते हुए इस पुलिस वाले को काफी कुछ कह दिया जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और तेज प्रताप को आलोचना का सामना करना पड़ा।

tej pratap

शिवानंद तिवारी के साथ हुई अनबन
तेज प्रताप और शिवानंद तिवारी के बीच भी काफी अनबन देखने को मिली थी। दरअसल शिवानंद तिवारी आरजेडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि तेज प्रताप को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिखाया गया है और उनसे आधिकारिक चिन्ह भी छीन लिया गया। इस दौरान तेज प्रताप ने कार्यक्रम में तू तड़का से बात कहते हुए कहा था कि किसी में इतनी हिम्मत नहीं कि वह उन्हें पार्टी से निकल सके। उन दिनों इस मामले ने भी काफी तूल पकड़ा था।

ऐश्वर्या से शादी पर विवादित बयान
सियासी मामलों तक तो ठीक था लेकिन तेज प्रताप यादव अपनी शादी के लिए भी सुर्खियों में आए थे। दरअसल, साल 2018 मई में उन्होंने ऐश्वर्या से शादी रचाई थी लेकिन चंद महीने में ही उन्होंने तलाक के अर्जी भी दे डाली। इस दौरान ऐश्वर्या की तरफ से कई तरह की दावे किए गए जबकि उन्होंने तेज प्रताप यादव पर कई आरोप भी लगाए। इस दौरान भी लालू परिवार का नाम काफी बदनाम हुआ था और उनके लिए कई मुसीबत खड़ी होती दिखाई दी थी।

tej pratap

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम ने आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को दिया नया संबल: स्वतंत्र देव सिंह

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles