26.2 C
New Delhi
Monday, July 7, 2025

मुस्लिम परिवार में शादी के बाद एक्टिंग को ठुकराया, बिजनेस भी हुआ फ्लॉप, अब कैंसर से जूझ रही ये टॉप TV एक्ट्रेस, जानें सफर!

टीवी दुनिया के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को भला कौन नहीं जानता? दीपिका कक्कड़ एक ऐसी एक्ट्रेस है जो एक समय पर टीवी में टॉप हुआ करती थी। बिग बॉस की विनर से रहकर उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया और दर्शकों का दिल जीता लेकिन इसी बीच उन्होंने शादी कर ली और फिर उनके करियर पर ब्रेक लग गया। मां बनने के बाद तो दीपिका लगभग टीवी की दुनिया से दूरी हो गई लेकिन अब वह कई मुसीबत से घिर गई है। अब इसी बीच खबर सामने आई है कि उन्हें कैंसर हुआ है। तो चलिए जानते हैं दीपिका कक्कड़ के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

कभी टॉप एक्ट्रेस थीं दीपिका कक्कड़
सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि दीपिका कक्कड़ के करियर की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से अपने करियर की शुरुआत की जहां पर उन्होंने लक्ष्मी का किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में रेखा के रूप में किरदार निभाया। इसके बाद उन्हें टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘ससुराल सिमर का में काम करने का मौका मिला और सिमर भारद्वाज की भूमिका में वह घर-घर मशहूर हुई। इसके बाद दीपिका कक्कड़ ने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखलाजा-8’ में भाग लिया जहां पर उनकी मौजूदगी ने हर किसी का दिल जीत लिया।

dipika kakar

को-एक्टर से रचाई शादी
इसके अलावा उन्होंने ‘नच बलिए-8’ में भी भाग लिया। फिर वह ‘बिग बॉस-12’ में नजर आई जहां पर उन्होंने अपने तेज चालाक दिमाग से बिग बॉस 12 की ट्रॉफी भी हासिल कर ली। बहुत कम लोग जानते हैं कि दीपिका कक्कड़ एक समय पर जेट एयरवेज में फ्लाइट अटेंडेड भी रह चुकी है। बता दे इसी बीच दीपिका कक्कड़ ने मशहूर अभिनेता शोएब इब्राहिम से शादी रचाई, शोएब इब्राहिम ने दीपिका के साथ ससुराल सिमर का में काम किया था। यहीं पर इन दोनों के प्रेम की शुरुआत हुई और फिर इन्होंने शादी रचा ली। दीपिका की शादी उनके घर भोपाल से हुई और बहुत ही साधारण तरीके से इन्होंने शादी रचाई।

dipika kakar

शादी के बाद दीपिका कक्कड़ ने टीवी दुनिया से लगभग दूरी बना ली। इसी बीच वह एक बेटे की मां बनी। जब उन्होंने एक्टिंग में वापसी नहीं की तो क्लॉथिंग ब्रांड शुरू किया, हालांकि उनका यह क्लॉथिंग ब्रांड भी बिल्कुल नहीं चला और अच्छी क्वालिटी का ना होते हुए ये फ्लॉप साबित हो गया।

कैंसर से जूझ रही दीपिका
अब इसी बीच खबर आ रही है कि दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 के कैंसर से जूझ रही है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर किया। उन्होंने कहा कि, “जैसा कि आप सभी जानते हैं, पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए बहुत मुश्किल भरे रहे। पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण मैं अस्पताल गई थी, लेकिन वहां पता चला कि लवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर है। इसके बाद पता चला कि ये ट्यूमर ‘सेकेंड स्टेज’ का कैंसर है। यह हमारी जिंदगी का सबसे कठिन समय है। मैं पूरी तरह पॉजिटिव हूं और पक्का इरादा है कि इस बीमारी का सामना करूंगी और इससे और भी मजबूत होकर बाहर निकलूंगी, इंशाअल्लाह। मेरे पूरे परिवार का साथ और आप सभी की दुआओं और प्यार से मैं इस मुश्किल घड़ी को भी पार कर लूंगी। इंशाअल्लाह, मुझे अपनी दुआओं में याद रखें। ढेर सारा प्यार। दीपिका।”

dipika kakar

बता दें, जैसे ही दीपिका का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस को तगड़ा झटका लगा। इसके अलावा टीवी दुनिया से जुड़े सेलेब्स राजीव आडतिया, गौरव खन्ना, अविका गौर, गौहर खान, श्रद्धा आर्या समेत कई सेलेब्स ने उन्हें दुआएं भेजी तो वही फैंस भी लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जेठालाल नहीं बाबूजी के रोल के लिए चुने गए थे दिलीप जोशी, शाहरुख़-सलमान संग भी कर चुके हैं काम!

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles