क्या एक बार फिर से भारत में कोरोना की लहर आने वाली है? यह सवाल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और यह देश का सबसे गंभीर मामलों में से एक है जिससे एक समय पर पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। जी हां.. फिर से कोविड-19 की दस्तक हो गई है और अब तक देश भर में केवल एक हफ्ते में 1200 से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है। देशभर में अब यह आंकड़ा 4000 के करीब पहुंच चुका है। ऐसे में हर तरफ यह सवाल उठ रहा है कि एक क्या एक बार फिर से भारत में कोरोना ने दस्तक दे दी है? तो चलिए जानते हैं देश भर में कहां-कहां कोरोना की दोबारा दस्तक हुई है।
केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज
दरअसल, केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना केस मिले हैं। जी हां दिल्ली और कर्नाटक का नाम भी इसमें शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 2 जून 2025 को एक रिपोर्ट जारी की गई जिसमें पिछले 24 घंटे में 203 एक्टिव मरीज मिले जिसमें से 4 की मौत हो गई है। वही 1 जनवरी से 2 जून 2025 तक मरने वालों की संख्या 32 है और अभी एक्टिव मैरिज 3961 के पास बताई जा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली की भी रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट की माने तो बीते दिन 47 नए मरीज मिले हैं और एक की मौत हो गई। वहीं वर्तमान में केवल दिल्ली में 483 सक्रिय मैरिज मिले हैं जबकि इनमें से 4 की मौत दर्ज हो गई है। बात की जाए कर्नाटक की तो यहां बीते दिन 15 नए कैसे मिले हैं।
कोरोना वायरस के 2 नए वेरिएंट
इन सब के बीच में कोरोना वायरस के दो नए वेरिएंट भी पाए गए हैं जिनका नाम NB.1.8.1 और LF.7 है। अब सभी के मन में एक ही सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये वेरिएंट क्या हैं? दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एनबी.1.8.1 और एलएफ।7 दोनों को ‘मॉनीटरिंग के तहत वेरिएंट’ के तौर पर रखा है। जी हाँ.. इसका आसान शब्दों में मतलब है कि इस वक्त इन दोनों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और वे अभी तक ज्यादा परेशानी के कारण नहीं बने हैं। इसी बीच डॉक्टर से भी पूछताछ की गई। वहीं पुणे हॉस्पिटल के इंटेंसिव केयर के एक्सपर्ट डॉक्टर अजीत तमोलकर ने भी कोविड-19 के बारे में बात की।
उन्होंने कहा कि, “हमारे पास एक कोविड मरीज है, जो 70 वर्षीय डायबिटीज पैशेंट हैं जो आइसोलेशन वार्ड में है। उन्हें आईसीयू देखभाल की आवश्यकता नहीं है। एक अन्य को हाल ही में छुट्टी दी गई थी जो लड़की थी और उसने हाल ही में बाहर ट्रेवल किया था। उसे छुट्टी दे दी गई है। 70 वर्षीय व्यक्ति को शुरू में ऑक्सीजन की आवश्यकता थी जिसे शुक्रवार को बंद कर दिया गया था। ये मामले पिछले सात दिनों में आए हैं। इससे पहले हमारे पास कोई कोविड मामला नहीं था।”
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, “अभी जो कोरोना के लक्षण सामने आ रहे हैं वे हल्के हैं और उनमें खांसी, जुकाम, बुखार और फ्लू जैसे लक्षण ही सामने आए हैं। हम लोगों को सुझाव देते हैं कि अगर उनके लक्षण तीन दिनों से अधिक समय तक रहते हैं तो वे मेडिकल हेल्प लें।”
क्या है इसके लक्षण?
बात की जाए इसके लक्षण के बारे में तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। पुराने कोरोना की तरह ही नए कोरोना के भी लक्षण है। इसमें बुखार आना, नाक बंद होना, मतली आना, पाचन संबंधी समस्या आ रही है या फिर गले में दर्द हो रहा है तो आप तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। यदि आपके आसपास रहने वाले व्यक्ति को भी इस तरह की परेशानियां आ रही है तो आप उनसे दूर रहें और खुद का ख्याल रखे। यदि किसी को ये सारे लक्षण अधिक समय तक रहते हैं तो वे तुरंत RT-PCR टेस्ट कराएं।
ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विरोध जताने वाले कोलंबिया के बदले सुर, वापस लिया पाकिस्तान के समर्थन वाला बयान!