सीडीओ ने किया संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण।
निरिक्षण में मिली तमाम कमियों पर जताई नाराजगी, दिए दिशा-निर्देश।
UP सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी ने अचानक तहसील दिवस छोड़कर संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल में तमाम कमियां दिखाई दी। जिनको लेकर नाराजगी जताई और उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए। शनिवार को सिरौलीगौसपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे सीडीओ अ सुदन ने अचानक तहसील दिवस से उठकर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए। जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप की स्थिति हो गई। यहां सीडीओ ने अस्पताल परिसर वाहनों की पार्किंग देख कर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि पार्किंग की उचित ब्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में घूम कर एक-एक कक्ष का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से भी बात चीत कर अस्पताल की स्थिति का पता लगाया। इस दौरान रैबीज का इंजेक्शन लगवाने अस्पताल आए युवक यश तिवारी ने सीडीओ से शिकायत किया कि उनसे टिडबैक का इंजेक्शन बाहर से मंगवाया गया है। वहीं अस्पताल की विल्डिंग पर उगी झाड़ियों एवं आवासीय परिसर की तरफ फैली गन्दगी को लेकर नाराजगी जताई और उसे साफ कराने के लिए सीएमएस डॉ नीलम गुप्ता से कहा। सीडीओ ने अस्पताल में बने पीकू वार्ड,दवा भंडारण कक्ष,प्रसव कक्ष, ओपीडी, स्टोर कक्ष, शौचालय, आदि का गहन निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने सीएमएस से अस्पताल में अबतक हुए सर्जरी के सम्बन्ध में जानकारी ली। वहीं सीएमएस ने अस्पताल में स्टाफ नर्सों की कमी होने की जानकारी दी। अस्पताल का किचन और कैंटीन भी बंद पाया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आनन्द तिवारी, सीएमएस डॉ नीलम गुप्ता, बीडीओ अमित त्रिपाठी, डाक्टर देवेन्द्र सिंह, नीरज वर्मा आदि मौजूद रहे।