गाजियाबाद नगर निगम ने की 295 करोड़ की हाउस टैक्स वसूली।

वित्तीय वर्ष 23-24 में निगम ने की 295 करोड़ की हाउस टैक्स वसूली नगर आयुक्त ने टीम का किया उत्साहवर्धन।

पिछले वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष 89 करोड़ की हुई अधिक वसूली।

Sachin Chaudhary Ghaziabad। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतिम दिन 4 करोड़ 47 लाख की हाउस टैक्स वसूली की गई करदाताओं की लगातार भीड़ जोनल कार्यालय पर लगी रही अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए करदाताओं ने 31 मार्च 2024 वित्तीय वर्ष की अंतिम दिन में भी अधिक से अधिक हाउस टैक्स जमा किया, वसुंधरा जोन अंतर्गत 2 करोड़ 10 लाख की वसूली हुई, विजयनगर अंतर्गत 13 लाख की वसूली हुई, मोहन नगर अंतर्गत 52 लाख की वसूली हुई, सिटी जोन अंतर्गत एक करोड़ 40 लाख की वसूली हुई, कवि नगर अंतर्गत 32 लाख की वसूली हुई इस प्रकार गाजियाबाद नगर निगम कोश में लगभग 4 करोड़ 47 लाख की वसूली हुई।

नगर आयुक्त गाजियाबाद विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा जोनल प्रभारी तथा टैक्स विभाग की टीम को मोटिवेट करते हुए और अधिक बेहतर कार्य लगातार करने के लिए कहा गाजियाबाद नगर निगम द्वारा पिछले वर्ष के सापेक्ष 89 करोड़ अधिक वसूली की है जो की सराहनीय है सम्मानित करदाताओं को जागरुक करते हुए गाजियाबाद नगर निगम ने वसूली की कार्यवाही को बढ़ाया है मार्च माह में इस वर्ष पिछले वर्ष के सापेक्ष 34 करोड़ की अधिक वृद्धि हुई है लगभग 85 करोड़ 73 लाख की वसूली की गई, पिछले वर्ष 51 करोड़ 67 लाख की वसूली मार्च माह के अंतर्गत की गई थी, डॉ संजीव मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा, बताया गया कि लगातार अवकाश दिवसों में भी कड़ी मेहनत करते हुए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स वसूली को बढ़ाया गया है जोनल प्रभारी तथा अन्य टीम द्वारा भी बेहतर कार्य किया गया है नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार लगातार कार्यवाही को जारी रखा जाएगा तथा जिनके बकाया हाउस टैक्स है उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगीl

नगर आयुक्त के कुशल नेतृत्व में हाउस टैक्स वसूली बढ़ी है शहर के विकास कार्यों में भी बढ़ोतरी होगी, हाउस टैक्स जमा करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है जिसको बखूबी लगातार जागरूक होते हुए शहर निवासी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, उत्तर प्रदेश में भी हाउस टैक्स वसूली के क्रम में अच्छा स्थान गाजियाबाद नगर निगम ने प्राप्त पहले भी किया है इसी क्रम को लगातार विभाग द्वारा बनाए रखा गया तथा 1 अप्रैल 2024 से 12% ब्याज के साथ हाउस टैक्स की वसूली जारी रहेगी टीम को नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए हैं अवकाश दिवस में भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा जोनल कार्यालय खोले गए सभी जोनल प्रभारी अपनी-अपनी टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्र में हाउस टैक्स जमा करने के लिए लोगों के बीच बने रहे तथा अपना हाउस टैक्स जमा करने की अपील की मुख्य कर निर्धारण अधिकारी लगातार सभी जोन में उपस्थित होकर टीम का उत्साह वर्धन करते रहे, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग निगम को प्राप्त हुआ।

Leave a Reply