-4.6 C
New York
Wednesday, January 15, 2025
spot_img

पोलिंग स्टेशनो पर सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी निगरानी- विक्रमादित्य सिंह मलिक

पोलिंग स्टेशनो पर सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी निगरानी- विक्रमादित्य सिंह मलिक

3200 बूथों की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त गाजियाबाद ने संबंधित अधिकारियों से की अहम बैठक रफ्तार से कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश।

कंट्रोल रूम पर वोटिंग प्रक्रिया को लाइव देखेंगे संबंधित चुनाव अधिकारी, नगर आयुक्त ने 1605 बूथो पर सीसीटीवी कैमरा की कराई तैयारी।

Uttar Pradesh Ghaziabad। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत, महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई जिसमे मतदान स्थलों की व्यवस्था को लेकर चल रही तैयारी के बारे में जानकारी ली गई, बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, गाजियाबाद नगर निगम से मुख्य अभियंता निर्माण, महाप्रबंधक जल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, प्रकाश प्रभारी, उपस्थित रहे साथ ही जनपद गाजियाबाद के समस्त तहसीलदार, डी पी आर ओ, समस्त विकासखंड अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जनपद गाजियाबाद से तथा अवर अभियंता निर्माण विभाग से उपस्थित रहे। गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक आईएएस ऑफिसर जो की गाजियाबाद जनपद के बूथ प्रभारी है जिनके द्वारा गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले 408 मतदान केंद्र के साथ-साथ, संबंधित नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायत में भी आने वाले मतदान केन्द्र की व्यवस्था को सुदृढ़ कराया गया है जिसके लिए अहम बैठक हुई बैठक में नगर आयुक्त द्वारा, जनपद गाजियाबाद अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र पर, समुचित प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, रैंप की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, फर्नीचर की व्यवस्था मतदाताओं के लिए प्रवेश एवं विकास द्वारा की व्यवस्था, हेल्प डेस्क व सैनेज की व्यवस्था, व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई, इसी के साथ-साथ *

लगभग 1605 बूथो निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए भी निर्देश दिए गए

एक टीम के रूप में प्रसंसनीय कार्य करने के लिए भी मोटिवेट किया गया। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान स्थलों को लगभग पूरी तरह से व्यवस्थित किया जा चुका है जिसके क्रम में सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं जनपद गाजियाबाद में 3200 पोलिंग स्टेशन है जिनको पूर्णतः व्यवस्थित किया गया हैं नगर आयुक्त द्वारा 1605 पोलिंग स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए भी कहा गया है जिसके लिए वेब कास्टिंग मीटिंग बुलाई गई जिसमें सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए पावर कनेक्शन करने हेतु प्रकाश विभाग को निर्देश दिए गए हैं जिसके क्रम में तैयारी की जा रही है लगने वाले कैमरा को लगभग 7 से 8 फीट ऊंचा लगाया जाएगा साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखकर कैमरे लगाए जाएंगे की वोट डालने की प्रक्रिया कैमरे में ना दिखाई दे, लगभग दो दिन के भीतर सभी कैमरे को व्यवस्थित करने के लिए कहा गया है संबंधित चुनाव अधिकारी कंट्रोल रूम से चिन्हित 1605 पोलिंग स्टेशन पर निगरानी रखेंगे, बैठक में प्रभारी प्रकाश को सभी मतदान केंद्रो पर प्रकाश व्यवस्था तथा पंखों की उचित व्यवस्था करने के लिए विशेष रूप से कहा गया है। 1605 पोलिंग स्टेशन पर CCTV कैमरे जिला मनोरंजन कर अधिकारी के नेतृत्व में व्यवस्थित कराए जाएंगे। जनपद गाजियाबाद में लोनी विधानसभा 53, विधानसभा 54 मुरादनगर, विधानसभा 55 साहिबाबाद, विधानसभा 56 गाजियाबाद, विधानसभा 57 मोदीनगर की मतदान केंद्रो की जिम्मेदारी नगर आयुक्त गाजियाबाद बखूबी निभा रहे हैं लगातार अधिकारियों से भी बैठक कर रहे हैं तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन व्यवस्थाएं बूथो पर सुदृढ़ की जा रही है इसी के साथ पांचो विधानसभा में एक-एक पिंक बूथ तथा मॉडल बूथ बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया है पिंक बूथ तथा मॉडल बूथ पूर्णतः व्यवस्थित तथा सुसज्जित किया गया है जिसके लिए एसडीएम तहसीलदार सदर, तथा गाजियाबाद नगर निगम कि संबंधित टीम द्वारा रिपोर्ट दी गई वोटर महिलाओं के लिए विशेष रूप से जरूरी व्यवस्थाएं की गई है नगर आयुक्त को गाजियाबाद नगर निगम के मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, महाप्रबंधक जल के पी आनंद, प्रभारी प्रकाश आस कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश को मतदेय स्थल पर किये गए कार्यो, रैंप की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आवश्यकता अनुसार मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था, तथा समुचित प्रकाश व्यवस्था को बेहतर किया गया है रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसके क्रम में अधिकारी गण कार्य कर रहे हैं अवर अभियंताओं द्वारा सभी मतदेय स्थलों पर निरीक्षण किया जा चुका है तैयारियां जोरों से चल रही है उपस्थित अधिकारियों को एकजुट होकर टीम के रूप में कार्य करने के लिए मोटिवेट किया गया, *

बैठक में नगर आयुक्त द्वारा टीम को स्कूल मैनेजमेंट/ पार्षद / प्रधान का मोबाइल नंबर सभी को अपने पास रखने के लिए निर्देशित किया गया।

विक्रमादित्य सिंह मलिक जिनके नेतृत्व में 3200 पोलिंग स्टेशनों पर तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है जिसमें सभी संबंधित अधिकारी टीम के साथ कार्य कर रहे हैं सम्मानित मतदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है सीसीटीवी कैमरे की तैयारी को भी दो दिन में पूर्ण करने के लिए कहा गया है चल रहे कार्य प्रशंसनीय हैं, बैठक में एडीएम सिटी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles