-5.1 C
New York
Wednesday, January 15, 2025
spot_img

सर्राफा व्यवसायी को लूटने वाले दो गिरफ्तार

दो की तलाश जारी- 610 ग्राम चांदी सहित मोटरसाइकिल, कार व 2910 रुपए बरामद

बाराबंकी। जिले की सर्विलांस व थाना बड्डूपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने बीती 29 तारीख को सर्राफा व्यवसायी के साथ हुई लूट का खुलासा कर घटना में शामिल रहे 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास पुलिस ने जेवरात,नकदी व घटना में उपयोग आयी कार व मोटर साइकिल सहित तमंचा व कारतूस बरामद की है। वहीं लूट में शामिल रहे दो अन्य शातिर चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। एसपी ने घटना का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को 20 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है। जिसके संबंध में शुक्रवार को शहर स्थित पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि बीती 29 तारीख को प्रान्जुल सिंह पुत्र मनोज सिंह उर्फ नरेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला बेलदारी टोला थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर ने बड्डूपुर पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनके पिता नरेन्द्र सिंह थाना बड्डूपुर स्थित ज्वैलरी की दुकान को बन्द कर मोटरसाइकिल से बैग में सोने-चांदी के आभूषण लेकर वापस घर आ रहे थे। इसी बीच डफरपुर चौराहे के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके पिता की मोटरसाइकिल में लात मारकर गिरा दिया और उनके साथ मारपीट कर आभूषण से भरा बैग छीन कर भाग गये। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छान-बीन शुरू कर दी। इधर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने संबंधित पुलिस टीम का गठन कर घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए। जिसके क्रम में सर्विलांस व थाना बड्डूपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन व डिजिटल डेटा की मदद से शुक्रवार को घटना का सफल अनावरण कर दिया। साथ ही पुलिस ने लूट में शामिल आरोपी में कल्लन उर्फ विजय पाल पुत्र जगत पाल व झबरा उर्फ आनन्द मौर्या पुत्र राम सुमिरन मौर्या निवासी कैबिनेटगंज, बंदरियाबाग गेट नम्बर-212 थाना गौतमपल्ली जनपद लखनऊ को बड्डूपुर के काजीबेहटा पुल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास लूटे हुए 610 ग्राम चांदी के आभूषण, 2910 रुपये नकद एक मोटर साइकिल व इण्डिगो कार सहित एक तमंचा व दो जिंदा करतूत बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक गैंग के माध्यम से लूट की घटनाओं को अंजाम देते है। सभी आरोपी एक साथ लखनऊ में दिहाड़ी का काम करते है। जिसमें उनकी जान पहचान ओपी उर्फ ओम प्रकाश रावत व नरेन्द्र लोनिया से हुई। नरेन्द्र ने उन्हें बताया कि उसके यहां के मनोज उर्फ नरेन्द्र सिंह थाना बड्डूपुर स्थित अपनी ज्वैलरी की दुकान को बन्द कर आभूषण लेकर प्रतिदिन घर आता- जाता है। जिसके बाद सभी ने योजना बनाई कि जिस दिन मनोज मोटर साइकिल से महमूदाबाद से बड्डूपुर आयेगा। उसी दिन नरेन्द्र लोनिया और ओपी उर्फ ओमप्रकाश मोटरसाइकिल से और अन्य लोग कार से वहां आयेगें। बनाई गई योजना के अनुसार 29 तारीख को नरेन्द्र लोनिया और ओपी उर्फ ओमप्रकाश चोरी की मोटर साइकिल की नम्बर बदलकर और अन्य आरोपी कल्लन उर्फ विजय पाल व झबरा उर्फ आनन्द मौर्या कार से बड्डूपुर पहुंचे। शाम होने पर जब मनोज दुकान बन्द कर बैग लेकर मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी बीच डफरपुर चौराहे के पास नरेन्द्र लोनिया व ओपी उर्फ ओमप्रकाश मनोज की मोटरसाइकिल में लात मारकर गिरा दिया मनोज से बैग छीनकर भाग गए। पुलिस ने घटना से जुड़े दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। शेष बचे दो वांछित ओपी उर्फ ओम प्रकाश रावत व नरेन्द्र लोनिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles