-5.1 C
New York
Wednesday, January 15, 2025
spot_img

बिना ऑपरेशन ही ठीक कर देते हैं महिलाओं की रसौली और सिस्ट जैसी बेहद गंभीर बीमारी -डॉ.बोकोलिया

चौहान अनिल कुमार नई दिल्ली। डॉ.सुनील कुमार बोकोलिया वर्ष1997 से ही चिकित्सा क्षेत्र में अपनी अति महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे है और आज की तारीख में वह किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं पत्रकारों से विशेष बातचीत करने के दौरान डॉक्टर बोकोलिया ने बताया कि आज कल के बेहद गलत खान-पान की वजह से और आम लोगों की लापरवाहियों के चलते कई तरह की बीमारीयां भारतीय समाज में फैल रही हैं

जैसे खांसी, बुखार, पेट, दिल, फेफड़े और लीवर से संबंधित तरह-तरह के रोग मानव शरीर में अपने पैर पसार रहे हैं लोग समझ ही नही पा रहे कि इतनी ढेर सारी बीमारियां आखिर आ कहां से रही और वो भी कैंसर जैसी बेहद खतरनाक बीमारी, हमारा खान पान हर वस्तु में इतना ज्यादा मिलावटी हो चुका है कि हमारे शरीर के अधिकतर अंदरुनी ऑर्गन उसको संभाल नहीं पाते हैं और धीरे-धीरे बीमार होना शुरू हो जाते हैं और कुछ समय बाद इन्हीं अंगो के काम ना कर पाने की अवस्था मे जिनमे की खासकर अधिकतर महिलाओं को ये बता दिया जाता है की उनको कैंसर जैसी बीमारी हो जायेगी और इसी डर से महिलाएं तुरंत ऑपरेशन करवा लेती हैं

साथ ही में पूरी जिंदगी दवा खाने पर मजबूर हो जाती हैं सबसे बड़ी बात ये है कि हम अपने और अपने शरीर के लिए थोड़ा सा भी समय नहीं निकलते ना ही हम योगा की तरफ ध्यान देते है और ना ही किसी प्रकार का कोई व्यायाम करते जिसकी वजह से खाना हमारे शरीर में ही सड़ना शुरू कर देता है और हम धीरे-धीरे बीमार होना शुरू हो जाते हैं। डॉक्टर बोकोलिया के अनुसार कैंसर कोई बहुत बड़ी बीमारी नहीं है बस उसका इलाज करने वाला डॉक्टर उस बिमारी को पैसे की बजाय दिल से अथवा सेवा भाव से ठीक करने की पुरजोर कोशिश करेगा तो मरीज अवश्य ठीक होगा परंतु अगर वह यही इलाज पैसों के लिए करेगा तो वो कैंसर ही क्या किसी भी बीमारी को कभी भी पूरी तरह से ठीक नही कर पाएगा

परन्तु आज ज्यादातर अस्पताल सिर्फ़ पैसों के लिए ही इलाज करते हैं उन्हें किसी की जान से कोई मतलब नही होता। कई अस्पताल तो ढेर सारा पैसा लेकर भी मरीज का इलाज गंभीरता से नहीं करते पर यह मरीज के जीवन से खिलवाड़ करने जैसा ही होता है। डॉ. बोकोलिया अपनी डयूटी के साथ साथ ऐसे गंभीर मरीजों का इलाज भी करते हैं जिन्हें आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते चिकित्सा सुविधा आसानी से नही मिल पाती है या बिमारी से ज्यादा पीड़ित हो चुके है जिन्हें कई सारे बड़े अस्पताल नकार चुके है कि यह इलाज संभव ही नहीं है डॉ. बोकोलिया ज्यादातर ऐसे लोगों का इलाज करना पसंद करते हैं जो कई अस्पतालो में इलाज करवा कर भी ठीक नही हुए डॉ. बोकोलिया अब तक कैंसर के कई अनगिनत मरीज ठीक कर चुके हैं डॉ. बोकोलिया लीवर, किडनी, कैंसर, सरवाईकल, डेंगू, टाइफाइड जैसे कई मरीज आसानी से ठीक कर चुके है वो पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं अनेकों विश्व रिकार्ड बना चुके सरकारी महकमें में अधिकारी पद पर आसीन होने के बाद भी समाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

डॉ सुनील चिकित्सा क्षेत्र में अनेकों बार के गोल्ड मेडलिस्ट हैं कई बार के विश्व रिकॉर्ड होल्डर एवं अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा भी सम्मानित किये जा चुके हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles