22.2 C
New Delhi
Wednesday, February 5, 2025

समाधान दिवस पर डीएम ने दिया निर्देश हरिजन आबादी की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

मसौली बाराबंकी। शनिवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना मसौली मे पहुंचकर समाधान दिवस में जनशिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने ब्लाक मुख्यालय के निकट संचालित वुमेन सर्विस होम मे नारी निकेतन संचालित करने के लिए जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देश दिये। बता दें कि शनिवार को थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने थाने पहुंचकर जन शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान बड़ागांव निवासी जान मो0, गुरसेल थाना फतेहपुर निवासी उस्मान पुत्र हशमत, इब्राहीमपुर थाना फतेहपुर निवासी हकीक पुत्र इम्तियाज ने बड़ागांव निवासी मो0 आफ़ताब पर सऊदी अरब भेजनें के नाम पर 3 लाख 15 हजार रुपये लेने एव एक महीने के विजिट बीजे पर दुबई भेजनें का आरोप लगाया। जिलाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक को जालसाज के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत के रामचंद्र, सहजराम, सुरेंद्र, अजय, हरिश्चंद, अरविन्द, प्रदीप, वीरेंद्र आदि लोगो ने सामूहिक रूप से शिकायत करते हुए कहा कि चकबंदी के दौरान छोड़ी गयी हरिजन आबादी की भूमि पर पड़ोसी कास्तकार भुल्लन वर्मा ने आवैध रूप से प्लाटिंग कर लोगो को बसा दिया है। जिलाधिकारी ने मौक़े पर ही नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह राजस्व निरीक्षक स्वामीनाथ सोनी, हल्का लेखपाल अजय सिंह ने मौक़े पर जाकर निस्तारण करते हुए मौके पर ही सुमिरन, पप्पू, नन्हेलाल रामचंद्र पुत्र स्व देवी व राजा बाबू का कब्जा हटवाते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया। भूलीगंज मसौली निवासी उमेश, अमित व आशाराम ने मोहल्ले के ही अनिकेत वर्मा उर्फ़ छोटू, किशोर वर्मा ने सार्वजनिक नाली को बंद करने की शिकायत की जिसका मौक़े पर जाकर निस्तारण किया गया। जनपद बस्ती के थाना कप्तानगंज ग्राम नकटी देई निवासी अनीता पत्नी रमेश कुमार ने राम गोपाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी बनियातारा पर आरोप लगाया कि विपक्षी कब्जा नही दिला रहे है। सिराजा पत्नी स्व परशुराम बुद्धिपुरवा ने अपने देवर रामगुलाम पुत्र पलटू से हिस्सा दिलवाने की मांग की। जिन्हे सुनकर उच्चाधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को तय समय पर गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए। यहां अधिकारियों ने कहा कि समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का जल्द से निपटारा करा दिया जाए। समाधान दिवस के संबंध में थाना क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने की भी निर्देश दिए गए। इस मौक़े पर उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार , पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक श्मशाद अली, राजस्व निरीक्षक स्वामीनाथ सोनी, हल्का लेखपाल अजय सिंह, राजेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। वहीं जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने ब्लाक मुख्यालय के निकट बीते 50 वर्षो से चल रहे वुमेन सर्विस होम का जायजा लेते हुए होम संचालिका आमिना खातून और देखरेख करने वाले नियामत रसूल से जानकारी लेते हुए शौचालय, रूम एव किचन की जानकारी ली तथा मौक़े पर बाल सरंक्षण अधिकारी हरीश मोहन पांडेय को नारी संरक्षण केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिये।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles