GAUTAM BUDH NAGAR दादरी में सिक्योरिटी गार्ड पर कार चढ़ाने का मामला आरोपी गिरफ्तार।

 

GAUTAM BUDH NAGAR। थाना दादरी क्षेत्र के सेक्टर म्यू-2 में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रात में गार्ड अंकुर ने एक अज्ञात स्कोर्पियो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि गाड़ी चालक ने जानबूझकर गाड़ी को गार्ड की ओर मोड़ दिया। हालांकि गनीमत रही कि गार्ड को कोई गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी की पहचान कर ली। गाड़ी की नंबर प्लेट यूपी 16 डीवी 2221 है और यह एक महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है।

जांच में पता चला है कि गाड़ी को महिला का भांजा दीपांशु चंदेला चला रहा था। दीपांशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। दीपांशु चंदेला, पुत्र कृष्ण कुमार चंदेला, ग्राम गिरधरपुर सुनारसी छपरौला थाना बादलपुर गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है।

फिलहाल वह जे 81 डेल्टा 2 थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर में रहता है। उसकी उम्र 23 साल है। पुलिस ने दीपांशु के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Leave a Reply