-4.6 C
New York
Wednesday, January 15, 2025
spot_img

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक ने लिया सीमा सुरक्षा का जायजा

रूपईडीहा, बहराइच। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला ने भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र रूपईडीहा का दौरा कर सीमा सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया। सीमा क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाते हुए कड़ी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि आगामी त्यौहार को देखते हुए रूपईडीहा पुलिस और एसएसबी मिलकर सीमा क्षेत्र में संयुक्त गश्त करने के निर्देश भी दिए। यह भी कहा कि किसी भी प्रकार से भारत विरोधी तत्व प्रवेश न करने पाएं। एसपी ने कहा कि नेपाल पुलिस से भी दो दिनों के लिए सहयोग लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। जिससे किसी भी तरह कोई भी अराजक तत्व हमारी सीमा में प्रवेश न कर सके और स्वतंत्रता दिवस बगैर किसी व्यवधान के सकुशल संपन्न हो सके।रूपईडीहा पहुंच कर वह पैदल सीधे सीमा तक गई और वहां की स्थित का जायजा लिया। पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के सीमावर्ती नेपाली थाना प्रभारी से भी मुलाकात की। तत्पश्चात सीमा क्षेत्र से वापस आते हुए उन्होंने एसएसबी द्वारा सीमा पर आवागमन करने वाले लोगो की चेकिंग की प्रक्रिया का भी जायजा लिया। एसपी ने देखा कि एसएसबी द्वारा स्कैनर होते हुए भी सामानों को खोल कर जांच किया जा रहा है। इस पर पूछने पर सहायक कमांडेंट वासुकी नंदन पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत सप्लाई की बहुत समस्या है। लाइट परस्पर नही रहती जिससे स्कैनर को चलाने में दिक्कत होती है। जिस पर एसपी ने एसएसबी की विद्युत व्यवस्था अलग करके 24 घंटे सप्लाई के लिए उच्च अधिकारियों से बात करने के लिए कहा।इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युमन्न सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह व एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार, सहायक कमांडेंट रूपईडीहा वासुकी नंदन पांडेय सहित पुलिस व एसएसबी के अधिकारी कर्मचारी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles