गुरुगुट्टा गांव पहुंचा अग्नि वीर का शव हजारों लोगों ने नाम आंखों से दी अंतिम विदाई

प्रभारी मंत्री ने भी शहीद के पारिवारिक जनों को दिलाया मदद का भरोसा

बहराइच। पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश की सीमा पर तैनात शहर के नानपारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरुगुट्टा गांव निवासी अग्निवीर दिलीप निषाद का शव उसके घर पहुंचा तो हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद की शहादत को नमन किया। इस बीच जिले के प्रभारी मंत्री डॉ संजय निषाद नेवी शहीद के पारिवारिक जनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और प्रदेश सरकार की ओर से हर प्रकार की मदद का भरोसा दिलाया। मालूम होगी 2 दिन पूर्व पश्चिम बंगाल राज्य में बांग्लादेश की सीमा पर तैनात अग्नि वीर दिलीप निषाद ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। सेना मुख्यालय से इस आशय की जानकारी उनके पारिवारिक जनों को दी गई तो भाई वह परिवार के अन्य सदस्य लेने के लिए बहराइच से रवाना हुए गुरुवार को शहीद का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा और तो तो हर ओर से नारा गूंज शहीद दिलीप निषाद अमर रहें। इसकी पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम नानपारा शहीद के परिवार जनों से मिलकर जिला प्रशासन की ओर से संवेदना व्यक्त की। शाहिद अग्निवीर के घर पहुंचने वालों का दिनभर टाटा लग रहा सभी उनका अंतिम दर्शन करने के लिए बेताब थे देर शाम सैनिक सम्मान के साथ शहीद दिलीप निषाद का पार्थिव शरीर पंचतत्व को समर्पित कर दिया गया इस दौरान क्षेत्रीय अपना दल विधायक राम निवास वर्मा, बलहा की विधायक सरोज सोनकर, एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। इस दौरान शहीद के परिवार के सदस्यों के अतिरिक्त भारी तादाद में आसपास के गांव के ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधि तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।