सुयश मिश्रा के नेतृत्व में एम्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई आईबी क्लस्टर में जीता रजत पदक

बांदा में आयोजित हुई थी कबड्डी प्रतियोगिता

बहराइच। बांदा जिले में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश के 34 जिलों की 38 टीमों ने सहभागिता की थी। जिसमें सुयश मिश्रा के नेतृत्व में एम्स इंटरनेशनल स्कूल कटी तिराहा बहराइच के छात्रों ने सहभागिता की और बांदा जिले में हुई कबड्डी प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर स्कूल का ही नही जिले का नाम रोशन किया है।
सीबीएसई कलस्टर आईबी प्रतियोगिता के लिए बाँदा में 34 जनपदों से 38 टीमों ने प्रतिभाग किया था। कबड्डी प्रतियोगिता विभिन्न विद्यालयों के बीच आयोजित की गई। एम्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने विभिन्न विद्यालयों के बीच हुई प्रतियोगिता में छात्रों को जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल और फाइनल में प्रवेश किया। छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और रजत पदक जीतने में कामयाब रहे।
एम्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रबन्धक सुमन मिश्रा ने बताया कि बांदा में आयोजित किये गए कबड्डी प्रतियोगिता में स्कूल की टीम को कोच के साथ भेजा गया था। जहां टीम ने बहुत ही बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल में पहुची और फाइनल जीत कर स्कूल ही नही जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह कोशिश छात्रों और उनकी उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। कब्बडी टीम के मैनेजर आदिति श्रीवास्तव और सुयश मिश्रा की नेतृत्व में कप्तान समरथ के साथ जगमोहन, राज आनन्द, प्रियांशु आयुष, अजीत, शिवम, नीरज सहित पूरी टीम ने बांदा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रबन्धक सुमन मिश्रा ने टीम के सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए समानित किया और रजत पदक जीतने पर छात्रों की सराहना की।