पीपल चौराहा के निकट स्थित एक जर्जर भवन ढहाया गया

डीएम के आदेश पर ईओ नगर पालिका तथा तहसील की टीम ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

बहराइच। नगर पालिका परिषद बहराइच क्षेत्र के अंतर्गत जर्जर और निष्प्रयोज्य मकानों के गिरने की संभावना बरसात में लगातार बनी हुई है। इस गंभीर मुद्दे को विश्व वार्ता समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए ईओ और तहसील की टीम ने जर्जर मकान को गिरवा दिया है।
मालूम हो कि बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के दौरान घंटाघर के निकट स्थित जर्जर भवन का एक हिस्सा गिरा था लेकिन रात होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। शहर के छावनी बजार, घंटाघर और पीपल चौराहे के पास गुदड़ी मार्ग पर कई जर्जर और निष्प्रयोज्य भवन थे। यह मकान भारी बारिश में कभी भी गिर सकते थे, जिससे कई लोगों की जान भी जा सकती थी।
इस खबर को दैनिक समाचार पत्र विश्व वार्ता समाचार पत्र ने एक सप्ताह पूर्व प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए डीएम मोनिका रानी ने निष्प्रयोज्य भवन को गिराने के निर्देश दिए। जिस पर सदर तहसील के नायब तहसीलदार और ईओ प्रमिता सिंह की टीम ने पीपल तिराहा स्थित निष्प्रयोज्य भवन को गिरवा दिया है। ईओ ने बताया कि शहर के अन्य मकानों की जांच की जा रही है, उनपर भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जरूरत पड़ने पर की जाएगी। घनी आबादी के बीच स्थित इन जर्जर भवनों को यदि तत्काल ध्वस्त नहीं कराया गया तो किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply