घटना घाघरा घाट रेलवे स्टेशन का मामला
जरवल,बहराइच। गुजरात से ट्रेन से बिहार अपने घर जा रहे 29 वर्षीय युवक की सफर में हालत बिगड़ गई। गांव के साथी लोग जिले के घाघराघाट रेलवे स्टेशन पर उतार कर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया। यहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जरवलरोड पुलिस ने पहुंचकर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिहार राज्य के चमरावा मुजफ्फरपुर निवासी दिलीप चौहान पुत्र बुद्ध चौहान गुजरात में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। कमाई कर अपने घर गांव के साथियों के साथ बिहार जा रहा था। ट्रेन में हालत बिगड़ने पर शुक्रवार सुबह साथी की सूचना पर घाघरा घाट रेलवे स्टेशन पर गुजरात से बिहार जा रही बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन रुकी तो बीमार युवक को उतार कर एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य मुस्तफाबाद लेकर गये। यहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तबियत खराब होने से मौत हुई है। साथी यात्रियों ने परिवार के लोगों को सूचना दी है।