नगर पंचायत कैसरगंज में सभासद की हुई बैठक

कैसरगंज,बहराइच। नगर पंचायत कार्यालय में सभी सभासदों की बैठक बुलाई गई। जिसमें कुल 13 सभासद उपस्थित रहे। इस बैठक में सभासद संघ की पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया और नई कार्यकारिणी बनाई गई। जिसमें सभासदों की उपस्थिति में और उनकी सहमति से सुमन सिंह सभासद प्रतिनिधि हिमांशु सिंह को सभासद संघ का अध्यक्ष चुना गया। इसी क्रम में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रोहित कुमार मौर्य और मोहम्मद फिरोज आकिफ को महामंत्री चुना गया। इसी क्रम में अलाउद्दीन , सोहनलाल चौरसिया , मोहम्मद सेफ अन्ना और केतकी मौर्य सभासद प्रतिनिधि हीरालाल मौर्य को उपाध्यक्ष चुना गया। इसी क्रम में माया देवी सभासद प्रतिनिधि,सुरेंद्र कुमार, मोहम्मद मुतल्लिब, अखिलेश वर्मा ,सुशील सिंह को मंत्री चुना गया। इसी क्रम में पूनम राव सभासद प्रतिनिधि जयप्रकाश राव को कोषाध्यक्ष चुना गया। बाकी मोहम्मद फुरकान ,अफसर जहां सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद इरफान, ईरम फातिमा सभासद प्रतिनिधि इसराक अहमद चंदू एवं रामराज चौधरी को सदस्य चुना गया। रोहित कुमार मौर्या को अतिरिक्त प्रभार देते हुए मीडिया प्रभारी का पद दिया गया। कार्यकारिणी का गठन होने के बाद सभी सभासदों की सहमति से आज की बैठक को समाप्त किया गया।

Leave a Reply