गैस सिलेंडर में लगी आग में युवती झुलसी बचाने में पति व देवर भी झुलसे

बहराइच। घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से एक 23 वर्षीय युवती गम्भीर रूप से जल गई । इसे बचाने के प्रयास में युवती का पति व 12 वर्षीय देवर भी झुलस गया । इलाज के लिए इन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कसेहरी खुर्द निवासी देवमित्र वर्मा की पत्नी रूपम वर्मा (23) रविवार की सुबह खाना बना रही थी। इसी दौरान गैस के पाइप में लीकेज से आग लग गई । इस हादसे में रूपम गम्भीर रुप से झुलस गई। इसे बचाने के प्रयास में पति देव मित्र वर्मा (26) व देवर विवेक (12) भी झुलस गए। शोर सुनकर पडोसी मौके पर पहुंचे और‌ आग बुझाकर घायलों को क्षेत्रीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया । यहां से इन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां तीनों का उपचार किया जा रहा है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Leave a Reply