12.1 C
New Delhi
Saturday, February 15, 2025

आगरा में जमीन मालिक को धमकाने व रंगदारी मांगने का आरोप।

आगरा में जमीन मालिक को धमकाने व रंगदारी ₹500000 मांगने का आरोप

जमीन के मामले में पीड़ित ने लगाए तथाकथित पत्रकार सहित अन्य लोगों पर गंभीर आरोप।

जमीन मालिक को कब्जा हटाने व जान से मारने की तथाकथित पत्रकार व अन्य लोगों ने दी जान से मारने की धमकी रवि तोमर व तथाकथित पत्रकार लवी किशोर।

दबंग रवि तोमर वह तथाकथित पत्रकार लवी किशोर अपने अन्य साथियों को लाकर पीड़ित से मांगते हैं ₹500000 की रंगदारी।

बोलते हैं जमीन पर रहना चाहते हो तो हमें दो ₹500000 नहीं तो जमीन खाली कर कर भाग जाओ।

तथाकथित पत्रकार लवी किशोर ने कहा अगर तुम ₹500000 रंगदारी नहीं दोगे तो मैं आपके बच्चों को झूठे मुकदमे फसवा दूंगा थाना पुलिस मेरी जेब में रहती है।

कथित पत्रकार व दबंग की धमकी से पीड़ित परिवार भयभीत है जमीन स्वामी की मां की तबीयत खराब कथित की धमकी से।

तथाकथित पत्रकार पर फिरोजाबाद में गैंगस्टर ऐसे कई आपराधिक मामले हैं दर्ज।

आगरा में हरिश्चंद्र बनकर घूम रहा कथित पीड़ित जमीन स्वामी से मांग रहा 5 लाख की रंगदारी।

कथित पत्रकार के कई साथी भी हैं इस मामले में शामिल जल्द खुल सकते हैं नाम।

दबंग रवि तोमर कथित पत्रकार लवी किशोर इनके अन्य साथी रोजाना जाते हैं जमीन स्वामी की जमीन पर और धमकाते हैं।

जमीन स्वामी ने आगरा पुलिस कमिश्नर के यहां लगाई न्याय की गुहार।

आगरा पुलिस कमिश्नर ने थाना ट्रांस यमुना पुलिस को दिए जांच के आदेश।

पीड़ित का कहना है कि अगर नहीं मिलता है मुझे न्याय तो जल्द सीएम योगी से लगाऊंगा न्याय की गुहार।

जमीन स्वामी ने सीएम पोर्टल पर भी दर्ज कराई दबंग तथा कथित अन्य साथियों के खिलाफ शिकायत।

पूरा मामला थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के गणपति नगर चंद्र नगर का बताया जा रहा है

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles