-2.4 C
New York
Friday, January 17, 2025
spot_img

आरटीओ ने संभाली अनाधिकृत बसों के खिलाफ अभियान की कमान।

नोएडा गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त के आदेशों का पालन करते हुए जेवर टोल प्लाजा पर आरटीओ प्रवर्तन गाजियाबाद के डी सिंह खुद अपनी प्रवर्तन टीमों को लेकर सड़क पर उतरे। बिना परमिट, बिना फिटनेस, और निर्धारित बॉडी कोड का अनुपालन न करने वाली बसों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरटीओ के तेवर सख्त नजर आए।
के डी सिंह ने बताया कि जिन बसों के प्रपत्र ठीक नहीं हैं और जो वाहन स्वामी बसों में निर्धारित संख्या से अधिक सीटें लगा कर, या बस के मानक बॉडी कोड में हेर फेरी करके बसों का संचालन कर रहे हैं उन्हे एक्सप्रेस हाइवे पर चढ़ने नहीं दिया जाएगा। ऐसी बसों को न केवल निरुद्ध किया जायेगा, बल्कि उनकी तकनीकी जांच करा कर, अगर वे संचालन योग्य नहीं पाई गईं तो उन्हे स्क्रैप कराने की कार्यवाही अमल लाई जाएगी।

ज्ञातव्य है कि शासन के आदेश पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ऐसी अनाधिकृत बसों के विरुद्ध प्रदेश व्यापी अभियान चला रहा है। गाजियाबाद संभाग में इस अभियान के दौरान अब तक 82 बसों का चालान किया गया है और 60 बसें निरुद्ध की जा चुकी हैं और ऐसी बसों से सवारियों को उतार कर रोडवेज की बसों में उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है।

आरटीओ केडी सिंह ने कहा कि यह अभियान अनवरत जारी रहेगा, किंतु यात्रियों की सुविधा उनके लिए सर्वोपरि है। अभियान अनाधिकृत बसों के विरुद्ध है। यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसलिए उन्हे गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।
आरटीओ प्रवर्तन के साथ पीटीओ राजेश मोहन, के जी संजय, ARTO विपिन चौधरी, RM रोडवेज नोएडा, टी आई नोएडा तथा जेवर टोल प्लाजा के अधिकारीगण ने इस अभियान को संपादित किया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles