आस्था वेलफेयर सोसायटी ने वृक्षा रोपण कार्यक्रम कर लगाए 40 से ज़्यादा पेड़,पौधों को बचाने का लिया संकल्प

बहराइच। “एक पेड़ मां के नाम”अभियान के तहत बहराइच में आस्था वेलफेयर सोसायटी ने वृहद वृक्षा रोपण कार्यक्रम कर कल्पीपारा कालोनी में 40 से ज़्यादा पेड़ लगाए और उन्हें बचाने का संकल्प लिया। पर्यावरण को बचाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान में तेज़ी लाने के लिए बहराइच में युद्ध स्तर पर वृक्षा रोपण कार्यक्रम किए जा रहें है। आस्था वेलफेयर सोसायटी की तरफ से आयोजित किए गए वृक्षा रोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और इस अभियान के जिला प्रभारी वा भाजपा उपाध्यक्ष राहुल रॉय थे,आस्था वेलफेयर सोसायटी की डायरेक्टर और समाज सेविका वा शिक्षिका सविता वर्मा के साथ मुख्य अतिथि राहुल रॉय ने अपने हाथों से पेड़ लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के जिला संयोजक राहुल रॉय ने बताया की इस अभियान में दस हज़ार पेड़ लगाने का लक्ष्य संगठन की तरफ दिया गया था अब तक आठ हज़ार से ज्यादा पेड़ लगाए जा चुके है। आस्था वेलफेयर सोसायटी की डायरेक्टर सविता वर्मा ने बताया की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस अभियान का आस्था वेलफेयर सोसायटी हिस्सा बन कर उनके पर्यावरण बचाने के इस महा अभियान में आज हम लोगों ने मुख्य अतिथि राहुल रॉय के साथ कल्पीपारा में 40 से अधिक पेड़ लगाएं है और उन पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया है। वृक्षा रोपण कार्यक्रम में आस्था वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा,सुहानी वर्मा,सुमित नंदा,शिवम,अखिलेश,प्रशांत, अर्चना,अभिषेक,आदेश,और अखिल मौजूद रहे।

Leave a Reply