अधिशाषी अभियंता के आश्वासन पर समाप्त हुआ किसान यूनियन का धरना।
मसौली-बाराबंकी। सफदरगंज बदोसराय मार्ग पर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सफदरगंज के सामने निर्माणाधीन झंझरिया पुल के बगल मे सर्विस रोड न बनाये जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा आज से शुरु हुआ धरना अधिशाषी अभियंता के आश्वासन पर समाप्त हुआ। बताते चले कि बदोसराय सफदरगंज मार्ग पर स्थित अंग्रेजी शासनकाल मे बना झंझरिया पुल काफी जर्जर हो गया था। जिसको लेकर कई बार समाचार पत्रों मे खबरें प्रकाशित होने के बाद शासन प्रशासन ने निर्माण कार्य बगैर सर्विस रोड बनवाये शुरु करा दिया। जिससे लोगो को आवागमन मे भारी दिक्क़ते सामने आने लगी। जिसको लेकर क्षेत्रीय जनता सहित भारतीय किसान यूनियन ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर 15 मार्च तक सर्विस रोड न बनाये जाने पर कार्यस्थल पर प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। लेकिन रोड न बनाये जाने पर आज से भाकियू के शुरु धरना प्रदर्शन पर पहुंचे। जिसके बाद लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता दीपक कुमार चौधरी ने चार दिवस में जेसीबी से सर्विस रोड बनाने का आश्वासन देने पर किसान यूनियन का धरना समाप्त हुआ। इस धरने मे सिरौलीगौसपुर तहसील अध्यक्ष राम सजीवन वर्मा, भगौती प्रसाद वर्मा, राम प्रताप, जागेश्वर चौधरी, जगदीश धनगर, लक्ष्मीकान्त, संजय कुमार, अजय कुमार, आशीष कुमार, हनुमान प्रसाद, जगदिम्का प्रसाद, रमेश्चंद, राजितरम, मोनू सहित अन्य भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।