होली मिलन से बढ़ता है भाईचारा : एसडीएमसोहावल
Sachin Chaudhary अयोध्या। परंपरागत अधिवक्ता की होली मिलन समारोह वृहस्पतिवार को संघ सभागार में संपन्न हुई। अबीर गुलाल के चंदन लगाने के साथ लोगो ने एक दूसरे को होली की बधाई शुभकामनाए देते हुए रंगीन फुहारों भरी होली के गीत प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उप-जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने आध्यात्मिक और अयोध्या के महात्म से जुड़े संस्मरण सुनाए और राम मंदिर और अयोध्या की पवित्र भूमि पर प्रकाश डाला। नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा, अधिवक्ता सुधीर कुमार मिश्र, कमलेंद्र शुक्ला, अध्यक्ष लखन धर त्रिपाठी, रामयज्ञ तिवारी आदि की रचनाएं मनोरंजक गुदगुदाने वाली रही। मौजूद अन्य लोगो में अधिवक्ता अनूप पांडेय, शिवमूर्ति तिवारी, बैजनाथ पांडेय, संकटा प्रसाद निषाद, हेमंत दुबे, घनश्याम मिश्र, अशोक सिंह, चंद्र भान, ओम प्रकाश मिश्र आदि मौजूद रहे।