0.4 C
New York
Monday, January 13, 2025
spot_img

अधिवक्ताओं के सम्मान से नही होगा कोई समझौता शिवप्रकाश अवस्थी

अधिवक्ताओं के सम्मान से नही होगा कोई समझौता : शिवप्रकाश अवस्थी

न्यायाधीश रोहित शाही ने दिलाई नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ।

बाराबंकी। तहसील सभागार रामनगर में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन कर बार एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश रोहित शाही ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है की नई कमेटी सबको साथ लेकर चलेगी अधिवक्ता बंधुओ के साथ सामंजस्य स्थापित कर वादकारियो को सस्ता एवं सुलभ न्याय मिलेगा। न्यायहित को देखते हुए अगर कोई समस्या आती है तो हम लोग मिलकर उसका समाधान निकालेंगे। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य अखिलेश कुमार अवस्थी ने कहा कि अधिवक्ता बंधु अधिक से अधिक न्यायालय संचालन में सहयोग करे तथा बायकाट से बचे जिससे लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय से होता रहे। जब तक बार बेंच के आपसी समन्वय से कार्य नही होगा तब तक समस्याएं बनी रहेगी। मुख्य अतिथि न्यायाधीश रोहित शाही ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिव प्रकाश अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश गौतम, उपाध्यक्ष चैतन्य नारायण, आनंद प्रताप सिंह, निरंकार त्रिवेदी, महामंत्री सुरेश कुमार त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र कुमार शुक्ला, बी डी खान, गुरुदेव मिश्र, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला एवं सदस्य उमाशंकर, संजीव सिंह, संतोष सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, दुर्गा प्रसाद यादव, महेश कुमार सिंह, मोहम्मद कासिम, देवकली प्रसाद, नईम अंसारी, विनोद कुमार, बृजेश कुमार पांडेय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। आए हुए अतिथियों सम्भ्रांत जनों के प्रति नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर पहली बैठक में ही प्रस्ताव रखा जाएगा तथा अधिवक्ताबन्धुओं के मान सम्मान के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। महामंत्री सुरेश कुमार त्रिपाठी ने संचालन करते हुए कहा कि नई कमेटी नव इतिहास रचेगी। यह जीत हमारी नही अधिवक्ता बन्धुओं की है। इस मौके पर अध्यक्ष जिला बार संगठन एसोसिएशन प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी,रितेश मिश्रा तहसीलदार महिमा मिश्रा राकेश कांत मिश्रा राम मोहन शुक्ला सतीश चंद्र शुक्ला डॉक्टर कुलदीप शुक्ला कौशल किशोर त्रिपाठी रामकुमार सोनी गौरी शंकर तिवारी लवकेश शुक्ला गोपी दीक्षित अभिषेक शुक्ल, कमल तिवारी, मोनू दुबे सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles