24.1 C
New Delhi
Sunday, February 23, 2025

अफजल अंसारी का विवादित बयान: महाकुंभ पर टिप्पणी के बाद सपा सांसद पर FIR दर्ज

गाजीपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अफजल अंसारी विवादित बयान देकर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। महाकुंभ पर टिप्पणी करने के बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि उनके बयान से सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

अफजल अंसारी का विवादित बयान
अफजल अंसारी का विवादित बयान

महाकुंभ पर क्या कहा अफजल अंसारी ने?

गाजीपुर के शादियाबाद क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में सपा सांसद ने महाकुंभ को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा –
“संगम तट पर नहाने से पाप धुल जाएगा, बैकुंठ का रास्ता खुल जाएगा। लेकिन भीड़ को देखकर लगता है कि अब नर्क में कोई बचेगा ही नहीं और स्वर्ग हाउसफुल हो जाएगा।”

अफजल अंसारी के बयान पर क्यों हुआ बवाल?

सांसद के इस बयान के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। उनका आरोप है कि अफजल अंसारी विवादित बयान देकर बार-बार सनातन धर्म को अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं।

सांसद के खिलाफ कहां हुई FIR?

इस विवाद के चलते गाजीपुर के शादियाबाद थाने में सांसद के खिलाफ धारा 299 और धारा 353(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। शिकायत जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देव प्रकाश सिंह ने दर्ज कराई थी।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं अफजल अंसारी

यह पहला मौका नहीं है जब अफजल अंसारी विवादित बयान को लेकर चर्चा में आए हैं। इससे पहले भी उन्होंने साधु-संतों पर अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिससे सनातन धर्म के अनुयायियों में नाराजगी थी।

बयान के बाद गाजीपुर में तनाव

इस बयान के बाद गाजीपुर में माहौल गर्म हो गया है। कई हिंदू संगठनों ने सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

क्या होगी आगे की कार्रवाई?

गाजीपुर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। अगर आरोप सही पाए गए, तो अफजल अंसारी विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई हो सकती है।

और पढ़ें: नोएडा ऑफिस आत्महत्या केस: कर्मचारी ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शुरू की जांच

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles