अज्ञात कारणों से लगी आग धू-धू कर जल गया भूसा लदा हाफ डाला।

अज्ञात कारणों से लगी आग धू-धू कर जल गया भूसा लदा हाफ डाला।

Uttar Pradesh बाराबंकी। थाना घुंघटेर अंतर्गत सड़क किनारे खड़ा भूसा लदा हाफ डाला अचानक से धू-धू करके जलने लगा। आनन-फानन में पास खड़े लोग आग बुझाने के लिए दौड़े। लेकिन तब तक हाफ डाला आग तेज लपटों से घिर गया। जिसकी सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने तेज आग की लपटों पर काबू पाया। लेकिन तब तक हाफ डाला पूरी तरह जलकर खाक गया। रविवार भोर घुंघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम बजगहनी में सुशीला धर्म कांटा के पास खड़ा भूसा लदा हाफ डाला में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसके बाद देखते-देखते हाफ डाला आग की लपटों से घिर गया। यहां आस-पास मौजूद लोगों आग पर काबू पाने के तमाम प्रयास किए। लेकिन आग ने सबकुछ जलाकर खाक कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। अचानक से हुई इस घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि यह काम किसी शरारती व्यक्ति ने किया है। वहीं कुछ लोग आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बता रहे है।

Leave a Reply