जब से कान्स रेड कॉर्पेट शुरू हुआ है तब से हर किसी की नजर ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक पर थी। जी हां.. हर कोई नजरे बिछाए बैठा था कि आखिर उनकी मिस वर्ल्ड रेड कार्पेट पर कब दस्तक देगी? अब ऐसे में फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है और बॉलीवुड इंडस्ट्री की पापुलर एक्ट्रेस पर ऐश्वर्या रॉय बच्चन ने भी कान्स रेड कॉर्पोरेट पर एंट्री कर ली है, साथ ही उनका लुक दुनिया भर में बवाल मचा रहा है। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की कान्स की तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। तो चलिए देखते हैं ऐश्वर्या राय का कान्स रेड कारपेट 2025 का लुक…
सादगी ने जीता फैंस का दिल
बता दे इस साल 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का शानदार आयोजन हो रहा है जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड दुनिया के दिग्गज सितारों ने शिरकत की। अब इसी कड़ी में पापुलर एक्ट्रेस और फैंस की जान कहीं जाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपना जलवा बिखरा। बता दे इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन पारंपरिक लुक में नजर आई जिसे देखने के बाद फैंस उनसे काफी प्रभावित हुए। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो रही है और उनके लुक की खूब तारीफ भी की जा रही है।
पहनी इस डिजाइनर की साडी
वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या एक शानदार व्हाइट साड़ी पहने हुए नजर आई। साथ ही उन्होंने रुबी नेकलेस पहना था। इन सब के अलावा उन्होंने अपनी मांग में सिंदूर भरा जो उनके खूबसूरती पर चार चांद लग रहा था। जैसे ही ऐश्वर्या ने डेट कार्पेट पर एंट्री की हर किसी की नजर उन पर टिक गई। बता दे इस साल ऐश्वर्या ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी हुई है।
इस व्हाइट साड़ी पर आइवरी बनारसी बॉर्डर था जिस पर गोल्डन वर्क किया गया था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया जो उनके लुक को और भी स्टाइल बना रहा था। इसके अलावा उन्हें अपने हाथों में कॉकटेल फ्लावर रिंग पहनी हुई थी जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था।
क्या बोले फैंस?
साफ तौर पर कहे तो ऐश्वर्या को यूं ही नहीं कान्स की क्वीन कहा जाता। वह हर बार अपने लुक से फैंस का दिल जीत लेती है। अब एक बार फिर उन्होंने इस इवेंट की शान बढ़ा दी और फैंस का दिल जीत लिया। वहीं फैंस ने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा कि, “सिंदूर और बाकी सब चीजों को देखकर मुझे ऐश्वर्या में रेखा दिख रही है…”
तो वही किसी ने कहा- “मांग में सिंदूर लगाना रेखा को ट्रिब्यूट है।।” तो इसके अलावा दूसरे ने यह तक कह दिया कि, “यह ऑपरेशन सिंदूर या रेखा मां के सिंदूर से प्रेरित लगता है।” खैर जो भी हो ऐश्वर्या एक बार फिर से कान्स लुक में छा गई।
ये भी पढ़ें: हर साल क्यों ‘आराध्या’ को कान्स लेकर जाती हैं Aishwarya? एक्ट्रेस ने साझा की खास वजह!