अमिताभ बच्चन नंबर 1 हीरो, सर्वे में टॉप पर दीपिका पादुकोण
India Today Mood of the Nation (MOTN) सर्वे में अमिताभ बच्चन को देश का “नंबर 1 हीरो” घोषित किया गया है। इस सर्वे में शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ते हुए अमिताभ बच्चन ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं, नंबर 1 हीरोइन की लिस्ट में दीपिका पादुकोण टॉप पर हैं।
सर्वे में कौन-कौन रहा टॉप पर?
अमिताभ बच्चन बने नंबर 1 हीरो
MOTN सर्वे के मुताबिक, देश के सबसे पसंदीदा हीरो अमिताभ बच्चन हैं। लोगों की पहली पसंद बनने वाले अमिताभ बच्चन के बाद शाहरुख खान दूसरे, अल्लू अर्जुन तीसरे, सलमान खान चौथे और अक्षय कुमार पांचवें स्थान पर रहे।
नंबर 1 हीरोइन बनीं दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय हीरोइन के रूप में दीपिका पादुकोण नंबर 1 चुनी गईं। दिलचस्प बात यह है कि ऐश्वर्या राय बच्चन आज भी लोगों की पसंद बनी हुई हैं और वह इस सूची में दूसरे स्थान पर रहीं।
नंबर 1 सिंगर कौन बना?
इस सर्वे में सिर्फ एक्टर्स ही नहीं, बल्कि बेस्ट सिंगर की भी लिस्ट जारी की गई। लोगों की पसंद के अनुसार,
- अरिजीत सिंह नंबर 1 सिंगर बने,
- सोनू निगम दूसरे स्थान पर,
- जुबिन नौटियाल तीसरे,
- यो यो हनी सिंह चौथे और
- दिलजीत दोसांझ पांचवें स्थान पर रहे।
कैसे किया गया सर्वे?
- MOTN सर्वे CVoter द्वारा 2 जनवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया।
- इसमें 1 लाख 25 हजार 123 लोगों की राय ली गई।
- सर्वे के लिए CATI (कंप्यूटर असिस्टेड टेलीफोन इंटरव्यूइंग) पद्धति का इस्तेमाल हुआ।
- भारत के सभी लोकसभा क्षेत्रों से लोगों की राय ली गई।
फिल्में कहां देखना पसंद करते हैं लोग?
इस सर्वे में यह भी सामने आया कि लोग सबसे ज्यादा सिनेमा हॉल में जाकर फिल्में देखना पसंद करते हैं। उसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिर टीवी का नंबर आता है।
अमिताभ बच्चन नंबर 1 हीरो बनकर एक बार फिर अपनी लोकप्रियता साबित कर चुके हैं। इसी तरह, दीपिका पादुकोण नंबर 1 हीरोइन बनी हैं। यह सर्वे बॉलीवुड सितारों की मौजूदा पॉपुलैरिटी को दर्शाता है और दिखाता है कि भारत में अभी भी सिनेमा का क्रेज बरकरार है।