बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा रोकथाम जुर्म जरायम एवं क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द प्रसाद कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी पयागपुर हीरालाल कन्नौजिया के निर्देशन में थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व में उप निरीक्षक विपिन कुमार,हेड कांस्टेबल शत्रुध्न यादव गठित पुलिस टीम द्वारा चन्द्रशेखर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बाज सिंह पुरवा दाखिला धनावा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच ने जरिये तहरीरी सूचना अवगत कराया कि दिनांक 18.06.2024 को समय रात करीब 11.30 बजे उसके वाहन महेन्द्रा पिकअप को उसके चालक मनीष कुमार सिंह व सेल्समैन लक्ष्मीनारायन लेकर मटेरा से गाजीपुर जा रहे थे कि बलभद्र सिंह रैंकवार महाविद्यालय चौकी खुटेहना पयागपुर के पास गोण्डा बहराइच मार्ग पर दो युवकों रजत शुक्ला पुत्र सर्वेश शुक्ला निवासी घसियारीपुरा नौव्वागढी थाना कोतवाली देहात जिला बहराइच व शिवम पाठक पुत्र संजय पाठक निवासी हालपता आसाम चौराहा थाना दरगाह शरीफ जिला बहराइच द्वारा उसे टार्च दिखाकर रोका गया और बताया गया कि रजत शुक्ला उपरोक्त दरोगा है व शिवम पाठक उपरोक्त एआरटीओ अधिकारी है और उक्त वाहन चलाक व सहयोगी को मृत्यु के भय में डालकर अवैध वसूली की बात करने लगे और विरोध करने पर उन्हे मारा पीटा व जीवन समाप्त करने की धमकी दी । इसकी सूचना थाना पर प्राप्त होने पर एफआईआर पंजीकृत किया गया। जिसमें फरार चल रहे अपने आपको दरोगा बताते वाले युवक रजत शुक्ला पुत्र सर्वेश शुक्ला को पयागपुर क्षेत्र के शुक्ला ढाबा कटेल चौराहा से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।