सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग तथा पुलिस की टीम,केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू
बहराइच। क्षेत्र में अवैध खनन का मामला सुर्खियों में है। इसी अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल के ऊपर खनन माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया गया। लेखपाल के गाड़ी की चाभी निकाल ली। घटना की सूचना पर साथी लेखपाल थाने पहुंच गए और घटना की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।रविवार को अलीनगर क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल विमल कुमार साहू अलीनगर पहुंचें। अलीनगर पेट्रोल टंकी के पास मिट्टी लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली को लेखपाल ने रोका। चालक से मिट्टी खनन की परमिशन के कागज दिखाने को कहा। इसी बीच पीछे से खनन माफिया का एक और साथी आ गया। उसने लेखपाल के गाड़ी की चाभी निकाल ली। ट्रैक्टर ड्राइवर से गाड़ी चढाते हुए आगे बढाने को कहा। लेखपाल ने बगल हटकर अपने आप को बचाया। घटना की सूचना जरवलरोड पुलिस तथा साथी लेखपालों को दी। घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार पी.पी.गिरी, लेखपाल पवन चौहान,रूपेंद्र कुमार सिंह, नीटू सिंह जरवलरोड थाने पहुंच गए। पुलिस ने साथ घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया है। थानाध्यक्ष जरवलरोड बृजराज प्रसाद ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। खनन माफिया की तलाश शुरू कर दी है।