बहराइच। भारत-नेपाल सीमा पर 59वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट कैलाश चंद रमोला के नेतृत्व में एसएसबी के कार्मिकों द्वारा लगातार स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय कर सुरक्षा तथा अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहें है। एसएसबी बलाईगाँव और मोतीपुर पुलिस की संयुक्त गश्ती दल शाम के समय गाँव बलाईगाँव से बस्थानवा की तरह जा रहें सड़क के मोड़ पर गाड़ियों की तलाशी लें रही थी तभी कंपनी इंचार्ज को आसुचना मिली की एक हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल मिहिंपुरवा की तरफ से बलाईगांव जा रहा है। जिसमें कुछ नशीली वस्तु है। इस सूचना को गश्ती दल को साझा किया गया और टेनि बाबा मोड़ के पास घेराबंदी कर आने जाने वाली गाड़ी की सघन जाँच शुरू किया गया तभी एक मोटरसाइकिल तेजी से मोड़ के पास आकर मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन जवानों द्वारा गाड़ी को रोक लिया गया तथा नाम पूछने पर नाम सहवान पुत्र राजू रहने वाला मिहिंपुरवा वार्ड नंबर -13 जिला बहराइच बताया। इसी दौरान कानूनी प्रक्रिया के तहत जाँच करने पर काली प्लास्टिक की एक थैली बरामद हुआ जिसमें भूरे रंग की पाउडर बरामद हुई जो नशीला पदार्थ प्रतीत हो रहा था तथा जिसका वजन 40 ग्राम था। इसके बाद गश्ती दल में शामिल डॉग स्काउड से जाँच कराने पर भी नशे का सामान होने की बात पुष्टि हुई। पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि उसके पास हेरोइन है जो बाराबंकी में एक व्यक्ति से लिया हूँ और अचकवा में देना था।पुलिस द्वारा उक्त बयान के आधार पर आगे की जाँच की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कारवाई हेतु मोतीपुर पुलिस में एफआईआर दर्ज की गयी है। जिसे आगे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।एसएसबी के अनुसार सीमाक्षेत्र में नशे से बचने के लिए लगातार जनजागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है आगे भी इस अपराध से जुड़े लोगों पर लगतार कारवाई की जाएगी। पकड़े गए टीम में एसएसबी के निरीक्षक विपिन कुमार, महिला/आरक्षी पिंकी भद्रा, महिला/आरक्षी खुशबु कुमारी, आरक्षी योगेश कुमार,आरक्षी उत्तम यादव तथा मोतीपुर पुलिस के एसआई अश्विनी पाण्डेय, एसआई तनवीर अहमद तथा आरक्षी ललित कुमार मौजूद थे।