अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वृहद कार्यक्रम आयोजित करने के दिये निर्देश : केशव प्रसाद मौर्य

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस और त्योहारों पर विशेष साफ-सफाई के लिए खण्ड विकास अधिकारियों को दिए गए निर्देश।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये प्रदेश के सभी बीडीओ को विकास कार्यों को लेकर दिये गये व्यापक दिशा निर्देश।

लखनऊ। उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर मंगलवार को ग्राम्य विकास विभाग ने प्रदेश के सभी खण्ड विकास अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई गई। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये की गई। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के ग्राम्य विकास विभाग से जुड़े अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, डी सी मनरेगा वर्चुअली शामिल हुए। अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास विभाग हिमांशु कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर ग्राम्य विकास विभाग द्वारा यह विशेष बैठक बुलाई गई इसमें अपर मुख्य सचिव हिमांशु कुमार द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी खण्ड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक माह निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप गौशालाओं का निरीक्षण अवश्य किया जाय। उन्होंने कहा कि आम जनता की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करें।

उन्होंने कहा कि उप-मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में ही निर्देश दिए गए हैं कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय व सामन्जस्य बनाकर काम करें। इसका अक्षरशः पालन किया जाय। निर्देश दिए गए कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करें। इस योगाभ्यास कार्यक्रम में आम लोगों के साथ प्रतिष्ठित लोगों को भी शामिल किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

आयुक्त, ग्राम्य विकास श्र जी०एस० प्रियदर्शी द्वारा भी बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा कि इस समय भीषण गर्मी मे मनरेगा कार्यों में सभी अधिकारी अपने स्तर से फ्लैक्सी टाइमिंग को लागू करें, साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी श्रमिक को हीट-वेव से नुकसान न पहुंचे। पौधरोपण को लेकर भी निर्देश दिए गये कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण की कार्यवाही की जाय,साथ ही पौधरोपण करने के साथ उनके मेंटिनेंस पर भी ध्यान दिया जाए। उन्होने कहा कि पौधों की जीवन रक्षा पर विशेष रूप से फोकस किया जाय।

Leave a Reply