40.6 C
New Delhi
Thursday, April 24, 2025

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक नवाबगंज के अध्यक्ष बने अरविंद

विधायक और प्रमुख ने शिक्षकों को किया सम्मानित

बहराइच। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवाबगंज ब्लॉक इकाई द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र नवाबगंज (बाबागंज) राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विकास खंड नवाबगंज के अध्यक्ष पद पर अरविंद वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। इसके साथ ही विभिन्न पदों पर भी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित किए गए थे। निर्वाचन के बाद पदाधिकारी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जिला अध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवाबगंज के विभिन्न पदों पर हुए चुनाव में अरविन्द वर्मा को निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित किया गया तथा उनके साथ ब्लॉक उपाध्यक्ष विनोद कुमार गिरि, जीतेन्द्र शर्मा कार्यालय प्रभारी, वैभव सिंह विशेन ब्लॉक मंत्री पद पर चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में विगत शैक्षिक सत्र में विकासखंड के चयनित निपुण विद्यालयों के समस्त स्टाफ तथा वर्तमान शैक्षिक सत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों तथा विगत शैक्षिक सत्र में सेवानिवृत्त शिक्षकों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विकास क्षेत्र में कार्यरत अकादमिक रिसोर्स पर्सन एआरपी सुनील कुमार, राकेश मौर्या, निर्मल शुक्ला तथा केआरपी अमित कुमार व जितेंद्र बहादुर तथा विकास क्षेत्र के समस्त नोडल संकुल शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष आनंद मोहन मिश्रा, महामंत्री उमेश चंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी सहित समस्त कार्यकारिणी नवाबगंज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles