Sachin Chaudhary Lucknow उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी आज इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित एफडीआई कांक्लेव में सम्मिलित हुए।”यूपी में डबल इंजन की सरकार बने 7 वर्ष हो रहे हैं। बीते 7 वर्षों में प्रदेश में रेड टेप कल्चर, रेड कारपेट कल्चर बन गया है। बीते 7 वर्षों में यूपी में क्राइम कम हुआ, तो बिजनेस कल्चर का विस्तार हुआ है। बीते 7 वर्षों में यूपी में व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल बना है।इस अवसर पर राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी , लुलू ग्रुप के चेयरमैन एमए यूसूफ अली , एयर लिक्विड के एमडी बेनट रेनाड , डोरना के सीईओ कारमेलो एजपेलेटा , पीटीसी इण्डस्ट्री के सीएमडी सचिन अग्रवाल , ग्रीनको ग्रुप के संस्थापक चालामलास एट्टी , सर्राफ ग्रुप वाइस चेयरमैन मेजर जनरल सराफुद्दीन सर्राफ , मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र , आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह , प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागर आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।