Site icon संपूर्ण हिंदुस्तान

बीसी लूटकांड का मामला,एसपी ने सर्विलांस टीम के साथ घटना स्थल का किया निरीक्षण

एसपी ने खुलासे के दिए निर्देश

जरवल,बहराइच। बीती रात कट्टे की नोक पर बीसी संचालक से लुटेरों ने साढे तीन लाख रूपये लूटकर फरार हो गए थे। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को पंजाब नेशनल बैंक जरवलरोड के बीसी संचालक रहमत अली अपनी दुकान बंद कर अपने घर आदमपुर जा रहे थे। झुकिया से आदमपुर मार्ग पर ईदगाह के निकट तीन बाइक सवार लुटेरों ने बीसी संचालक को रोक लिया था। बीसी संचालक को लुटेरों ने लोहे की राड से मारकर लहूलुहान कर दिया था। लुटेरों से बचने के लिए बीसी संचालक ने अपना रुपयों से भरा बैग गन्ने के खेत में फेंक दिया था। लुटेरों ने फिर कट्टे की बट से मारा पीटा और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बृंंदा शुक्ला ने स्वाट और सर्विलांस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे के निर्देश थानाध्यक्ष को दिए।

Exit mobile version