Sachin Chaudhary Ghaziabad नंदग्राम में बन रहे उत्तरांचल भवन अर्थला में बन रहे पूर्वांचल भवन तथा वाल्मीकि सभागार जो की हिंडन विहार में बनाया जा रहा है लगभग तीनों भवन का कार्य पूर्ण हो चुका है फाइनल स्टेज पर कार्य चल रहा है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा मौके पर स्थल निरीक्षण किया गया, निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एन के चौधरी,अधिशासी अभियंता देशराज सिंह तथा सहायक अधिशासी अभियंता अनूप शर्मा व अन्य निर्माण की टीम उपस्थित रही।
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि तीनों भवन फाइनल स्टेज में है,लाइटिंग का कार्य, फ्लोरिंग का कार्य, शौचालय की व्यवस्था का कार्य, रंगाई पुताई का कार्य, व अन्य चल रहे कार्य का जायजा लिया गया ,शीघ्र ही तीनों भवनों का उद्घाटन का कराने की प्लानिंग चल रही है, वाल्मीकि सभागार का कार्य 95% कंप्लीट हो चुका है इसी क्रम में उत्तरांचल भवन का 90% तथा पूर्वांचल भवन का भी 90% कार्य पूर्ण हो चुका है उक्त भवन के आसपास के मार्गों को भी व्यवस्थित और सुंदर बनाने की तैयारी गाजियाबाद नगर निगम कर रहा है जिसके लिए संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं,
शहर हित में गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत तेजी से निर्माण कार्य हो रहे हैं जिसमें शासन आदेश पर जनहित कार्य योजनाओं पर भी कार्य चल रहा है, आगामी माह में गाजियाबाद नगर निगम उत्तरांचल पूर्वांचल तथा वाल्मीकि सभागार जनता को सौंपने का कार्य करने की प्लानिंग कर रहा है, उद्घाटन के दौरान नगर आयुक्त द्वारा शिल्पकारों के कार्यों की प्रशंसा की वहां कार्य करने वाली टीम को भी बेहतर कार्य करने के लिए मोटिवेट किया, सिटी तथा मोहन नगर जोन मे बनाई जा रहे महत्वपूर्ण भवनो से शहर के हर समाज के नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कराई जा रही कार्य प्रशंसनीय हैl