थाने और तहसील बन गए अवैध वसूली का अड्डा।
बहराइच। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला महासचिव सुनील निषाद ने किया। मासिक बैठक मे पार्टी द्वारा जारी आगामी कार्यक्रमों संविधान मान स्तम्भ गोष्ठी का आयोजन 5 अगस्त को समाजवादी पुरोधा स्व० जनेश्वर मिश्रा जी की 92वी जयंती, अगस्त क्रांति दिवस (09 अगस्त) से शुरु हो रहे सदस्यता अभियान, छात्र-नौजवान, PDA जागरूकता अभियान आदि को लेकर विस्तृत चर्चा कर रूप रेखा तैयार की गयी।
इसके अतिरिक्त बैठक मे वर्तमान बिजली संकट, पेपर लीक, महंगाई, बढ़ते अपराध, महिला असुरक्षा सहित तमाम ज्वलंत मुद्दों पर भाजपा सरकार की चुप्पी व गलत नीतियों के खिलाफ आगामी दिनों मे सड़क पर उतर कर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करने और मौजूदा भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति भी तैयार की गयी। सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार संविधान विरोधी है और इससे भारतीय संविधान को खतरा है। इस सरकार ने भृष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिये है, गाँव गरीब किसान नौजवान आज पूरी तरह से बदहाल स्थिति मे है।
अस्पतालों मे मरीजों को स्ट्रेचर जैसी सुविधा भी मुहैया नही है। थाने व तहसील धन उगाही का अड्डा बन गये है। बिजली तो न के बराबर मिल रही है छोटे व्यापारी दुकानदार का कारोबार चौपट हो गया है। बढ़ती महंगाई ने हमारी घरेलू महिलाओं के घरों का बजट तहस नहस कर दिया है। समाजवादी पार्टी की सरकार में जनहित के लिए जितने भी जरूरी कदम उठाये गये और योजनाये लागू की गई उन्हे भाजपा सरकार ने विद्वेष की भावना से बंद कर दिया है।
बैठक के अंत मे पार्टी के नेता व पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव की दिवंगत माता जी की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक मे पूर्व विधायक रमेश गौतम, जिला कोषाध्यक्ष हाजी अब्दुल मन्नान, जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, उत्तम सिंह, शकील मेकरानी, फ्रंटल अध्यक्ष नंदेश्वर यादव, शैलेश सिंह शैलू, डा. जीतेन्द्र मौर्य, वि. स. अध्यक्ष मो. आसिफ, अयोध्या सोनी, गौरव यादव, नगर अध्यक्ष महिला सभा सुमन शर्मा, एड० मंजू चौधरी, इलियास प्रधान, आबाद खान, सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहें।
बिजली की समस्या से जूझ रहे रेलवे कर्मचारियों ने बिजली पावर हाउस का किया घेरावचित्र परिचय नानपारा, बहराइच। नानपारा रेलवे स्टेशन के कर्मचारी इधर कुछ दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। कहीं खंभा टूट कर झुक गया है तो कहीं तार टूटे हैं। विद्युत आपूर्ति बाधित है। इससे परेशान रेलवे कर्मचारियों ने स्टेशन अधीक्षक के नेतृत्व में नानपारा बिजली पावर हाउस का घेराव किया।
रेलवे कर्मचारी विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे।नानपारा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में 2 दिन से टूटे खंभे और तार से परेशान होकर रेलवे के सैकड़ो कर्मचारियों ने स्टेशन मास्टर हरे कृष्ण मिश्रा के नेतृत्व में बिजली पावर हाउस नानपारा पहुंचकर बिजली की समस्या से निजात पाने के लिए कर्मचारियों से अनुरोध किया। स्टेशन अधीक्षक हरे कृष्ण मिश्रा ने बताया कि दो दिन हो गए हैं बिजली विभाग के कोई भी कर्मचारी समस्या को सुनने को तैयार नहीं है।
आज सैकड़ो की संख्या में हमारे कर्मचारी बिजली पावर हाउस आए हुए हैं। यहां पर कोई जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद नहीं है। सिर्फ कुछ कर्मचारी मौजूद है जो एक दूसरे पर टालमटोल कर रहे हैं। ऐसे में दो दिन से पूरे रेलवे कॉलोनी में बिजली न आने से बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सैकड़ो कर्मचारी उच्च अधिकारियों से नानपारा के कर्मचारियों की शिकायत करेंगे।